शुक्रवार को हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से बजेंद्र शास्त्री जी ने भरी अपनी हाजरी
लुधियाना Sep 07 : श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में श्री दंडी स्वामी महाराज जी की असीम के कृपा और शुभ इच्छा और भजन सम्राट प.जगदीश चंद्र कोमल जी के शुभ आशिर्वाद से 61वा ऋषि पंचमी महोत्सव का प.श्री राजकुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में चल रहा है।बता दे यह ऋषि पंचमी महोत्सव रविवार 8 सितंबर तक लगातार चलेगा।शुक्रवार की प्रात काल यज्ञ शाला में श्री महाराज जी के आज्ञा लेने के बाद पूजन और हवन यज्ञ वेद मन्त्रों के साथ किया गया।इसके बाद सायकल को हरिनाम संकीर्तन का तीसरा सत्र चला।जिसमे विशेष रूप से बजेंद्र शास्त्री की रस धारा बहाई ।उनके द्वारा भजन:-“मोरी भी रंग दो चुनरिया बाबा में तेरी पूजा करू”,”हे गोपाल राधा कृष्ण गोविंद गोविंद”,”मैने रंग ली आज चुनरिया बाबा तेरे रंग में”,”तेरा दर मिल गया हम को सहारा हो तो ऐसा हो “,”आदि अपने भजनों से सभी को निहाल कर दिया। प.राज कुमार शर्मा ने बजेंद्र शास्त्री को सम्मानित किया और धन्यवाद किया।इसके साथ 61वा ऋषि पंचमी (निर्वाण दिवस)महोत्सव 8 सितंबर तक बड़े श्रद्धा भाव और प्रेम पूर्वक साय काल 6 बजे से 9.30 बजे तक होगा।इसके साथ आज 7 सितंबर को बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज करेगे हरिनाम संकीर्तन और श्रद्धालुओ को श्री धाम वृंदावन से जोड़ेंगे।इसके साथ 8 सितंबर को प्रात हवन यज्ञ की पूर्णाहुति,श्री दंडी स्वामी जी महाराज जी का अभिषेक पूजन,भंडारे एवन संकीर्तन के साथ ऋषि पंचमी महोत्सव सम्पन्न होगा।रोजाना हजारों भक्त पहुंचकर श्री महाराज जी की कृपा प्राप्त कर रहे है।