कानूनी-तलवार को अंडरएस्टिमेट कर बड़ी गलतफहमी में रहे बाबा रामदेव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चिकित्सा के क्षेत्र में कदम रख खूब पैसा कमाया
भूले बाबा हकीकत, एलोपैथी का मखौल उड़ाया

लुधियाना 30 अप्रैल। योगासन से लेकर राजनीतिक-आसान लगाने में माहिर हो चुके बाबा रामदेव अपने बड़बोलेपन के लिए भी मशहूर रहे हैं। शायद इस बड़बोलेपन ने उनके मन-मस्तिष्क में हर चुनौती या आने वाले संकट को अंडरएस्टिमेट करने की गफलत भी पैदा कर दी थी।
तभी तो बाबा रामदेव ने चिकित्सा के क्षेत्र में कदम रख आकूत संपत्ति हासिल करने के बावजूद चिकित्सा के दूसरे यानि आधुनिक तरीकों मखौल उड़ाना शुरु कर दिया था। बड़बोलेपन में उन्होंने एलोपैथी के खिलाफ ही उल्टे-सीधे बयान दे डाले थे। शायद वह भूल गए थे कि कभी उनको भी एलोपैथिक-इलाज की जरुरत भी पड़ सकती है। हुआ भी ऐसा ही, एलोपैथी के खिलाफ बयानबाजी करके ही बाबा रामदेव कानूनी-शिकंजे में ऐसा फंसे कि अब अलोम-विलोम करते नजर आ रहे हैं।
जानकारों का मानना है कि राजनेताओं से नजदीकियां बढ़ाने की वजह से भी बाबा रामदेव बहुत बड़ी गफलत में थे। इसी राजनीतिक-पचड़े में टांग फंसाकर उनको पहले भी मुसीबत में फंसना पड़ा था। अब जब वह कानूनी-शिकंजे में फंसे हैं तो उनके सियासी-रिश्ते कहीं काम आते नजर नहीं आ रहे हैं।
————-

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया