चिकित्सा के क्षेत्र में कदम रख खूब पैसा कमाया
भूले बाबा हकीकत, एलोपैथी का मखौल उड़ाया
लुधियाना 30 अप्रैल। योगासन से लेकर राजनीतिक-आसान लगाने में माहिर हो चुके बाबा रामदेव अपने बड़बोलेपन के लिए भी मशहूर रहे हैं। शायद इस बड़बोलेपन ने उनके मन-मस्तिष्क में हर चुनौती या आने वाले संकट को अंडरएस्टिमेट करने की गफलत भी पैदा कर दी थी।
तभी तो बाबा रामदेव ने चिकित्सा के क्षेत्र में कदम रख आकूत संपत्ति हासिल करने के बावजूद चिकित्सा के दूसरे यानि आधुनिक तरीकों मखौल उड़ाना शुरु कर दिया था। बड़बोलेपन में उन्होंने एलोपैथी के खिलाफ ही उल्टे-सीधे बयान दे डाले थे। शायद वह भूल गए थे कि कभी उनको भी एलोपैथिक-इलाज की जरुरत भी पड़ सकती है। हुआ भी ऐसा ही, एलोपैथी के खिलाफ बयानबाजी करके ही बाबा रामदेव कानूनी-शिकंजे में ऐसा फंसे कि अब अलोम-विलोम करते नजर आ रहे हैं।
जानकारों का मानना है कि राजनेताओं से नजदीकियां बढ़ाने की वजह से भी बाबा रामदेव बहुत बड़ी गफलत में थे। इसी राजनीतिक-पचड़े में टांग फंसाकर उनको पहले भी मुसीबत में फंसना पड़ा था। अब जब वह कानूनी-शिकंजे में फंसे हैं तो उनके सियासी-रिश्ते कहीं काम आते नजर नहीं आ रहे हैं।
————-