watch-tv

कर दिया शर्मसार : बाबा फरीद और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर हिमाचल में विजिलेंस-एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हिमाचल प्रदेश की यूनिवर्सिटी से 3.5 लाख रिश्वत लेकर सूटकेस में छिपाकर लाने के आरोपी, धर्मशाला में काबू

चंडीगढ़ 12 अगस्त। पंजाब से जुड़ी बड़ी शर्मनाक जानकारी हिमाचल प्रदेश से सामने आई है। वहां धर्मशाला में विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो ने पंजाब के दो प्रोफेसरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रोफेसर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी फरीकोट और सेंट्रल यूनिवर्सिटी बठिंडा में तैनात हैं।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी फरीदकोट के एसोसिएट प्रोफेसर राकेश चावला और सेंट्रल यूनिवर्सिटी घुद्दा (बठिंडा) के प्रोफेसर पुनीत कुमार हैं। उनकी कार के ड्राइवर जसकरण सिंह को भी इस मामले में शामिल होने के कारण आरोपी बनाया गया है। इन दोनों आरोपी प्रोफेसरों ने पालमपुर की साई यूनिवर्सिटी का इंस्पेक्शन किया था। जिसमें उस यूनिवर्सिटी का फेवर करने के एवज में उन्होंने 3.50 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
विजिलेंस जांच के मुताबिक दोनों प्रोफेसरों को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने साई बाबा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन रिसर्च में इंस्पेक्शन के लिए नियुक्त किया था। इसमें गलत लाभ पहुंचाने के लिए उन्होंने साई यूनिवर्सिटी से यह रिश्वत ली। पकड़े गए आरोपी प्रोफेसर कार ड्राइवर की मदद से रिश्वत की रकम सूटकेस में रखकर ले जा रहे थे धर्मशाला एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि पंजाब नंबर की कार में सवार होकर इंस्पेक्शन टीम देहरा की ओर जा रही है। तत्काल रक्कड़ पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया।
पुलिस ने कार सवार 3 लोगों को हिरासत में लिया। कार की तलाशी लेने पर प्रो. राकेश चावला के सूटकेस में पॉलिथीन से 1.70 लाख रुपए बरामद हुए। नोटों की गड्डियों पर एक्सिस बैंक पालमपुर ब्रांच की स्लिप लगी थी। कैश 9 अगस्त को विदड्रॉ किया गया था। इसके बाद टीम ने प्रोफेसर पुनीत के सूटकेस की तलाशी ली तो तौलिए में लिपटे 1.80 लाख रुपए बरामद हुए। दोनों आरोपी रुपयों को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने राकेश चावला निवासी न्यू फरीदकोट और पुनीत कुमार निवासी बरनाला व कार ड्राइवर जसकरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी प्रोफेसरों को धर्मशाला की विशेष अदालत ने तीन दिन की विजिलेंस रिमांड पर भेज दिया।
———–

Leave a Comment