लुधियाना 24 दिसंबर। भारत नगर चौक स्थित गावर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स की बीए सैकेंड यीअर की स्टूडेंट लड़की ने कॉलेज के ही कराटे कोच पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे सलेक्शन के लिए बुलाकर अश्लील हरकतें की गई। जबकि विरोध करने पर सलेक्शन से बाहर करने की धमकी भी दी गई। थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस ने पीड़ित लड़की की शिकायत पर न्यू शक्ति नगर के रहे वाले चरणजीत कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी अभी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गावर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में बीए सैकेंड यीअर की स्टूडेंट है। वह कॉलेज में ही कराटे की क्लास ले रही है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त आरोपी कराटे का कोच है। जिसके चलते शिकायतकर्ता उसके पास प्रैक्टिस करती है। शिकायतकर्ता के अनुसार 19 दिसंबर को आरोपी द्वारा सलेक्शन के लिए स्टूडेंट्स को एसडीपी कॉलेज बुलाया गया था। जब वह वहां पर पहुंची तो आरोपी ने उसकी सहेली को भेज दिया। इस दौरान वे उसे बहाने से कमरे में ले गया। जहां पर ले जाकर उसने उसके कपड़े उतार दिए और अश्लील हरकतें करनी शुरु कर दी।
गावर्नमेंट कॉलेज की बीए स्टूडेंट ने कराटे कोच पर लगाए अश्लील हरकतें करने का आरोप, एफआईआर दर्ज
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं