जनहितैषी, 10 मार्च, लखनउ । आज आज़ाद समाज पार्टी ने लखनउ के परिवर्तन चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रर्दशन में हजारों की संख्या में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे। आज का प्रर्दशन चंद्रशेखर रावण पर हुये हमले के विरोध में किया गया। प्रर्दशनकारियों की मांग है कि चंद्रशेखर रावण को जेडप्लस की सुरक्षा दी जाए। इस अवसर पर रावण ने एलान किया है कि वह योगी सरकार को आज जनता पर अत्याचार नहीं करने देंगे। उन्होंने जल्द ही लखनउ से एक बड़ें आंदोलन को शुरू करने के भी संकेत दिये हैं।
रावण के आरोप
आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चन्द्रशेखर रावण ने वीडियों संदेश में कहा है कि जब वह बिहार से यूपी आ रहे थे तो उन्हें रास्ते में डिटेन कर लिया गया और यूपी में नहीं आने दिया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं के साथ भी ऐसा ही हुआ और जगह—जगह उनको रोक कर गिरफ्तार किया गया। योगी सरकार आज के उनके प्रदर्शन से डर गयी और दमनात्मक कार्रवाई की गयी। उन्होंने परिवर्तन चौक पहुंचे कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि जल्द ही बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।