लुधियाना : एलआईसी के 74वें स्थापना दिवस के अवसर पर उप-क्षेत्रीय कार्यालय नियोजकों के लिए जागरूकता समागम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बहादुर-के टैक्ससाइट एंड निटवेयर एसोसिएशन के सहयोग से इसकी पहल की

लुधियाना 25 फरवरी। यहां कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 74वीं स्थापना दिवस के अवसर पर उप क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जागरुकता कार्यक्रम कराया गया। बहादुर-के टैक्ससाइट एंड निटवेयर एसोसिएशन के सहयोग से इसकी पहल की गई।

जिसके जरिए लुधियाना में नियोजकों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उप क्षेत्रीय कार्यालय, लुधियाना के प्रभारी प्राणेश कुमार सिन्हा, संयुक्त निदेशक, ईएसआई आदर्श अस्पताल से चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर भैरवी देशमुख ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम में रमेश लाल, शाखा प्रबंधक फोकल पॉइंट लुधियाना द्वारा वहा पर मौजूद प्रतिभागियों को ईएसआईसी के विभिन्न हितलाभों की जानकारी देते हुये सभी हितलाभों के क्लेम आईपी पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में बताया गया। है। बीमित व्यक्तियों को आधार लिंक कराने की जानकारी देते बताया गया कि कैसे वह औरअपने परिवार का आधार लिंक कराकर सुगमता से ईएसआईसी योजनाओ का लाभ पा सकते हैं।

इस कार्यक्रम में नियोजको द्वारा ईएसआई योजना के कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में बताया गया। प्राणेश कुमार सिन्हा, संयुक्त निदेशक  द्वारा नियोजकों का सलाह दी कि सभी बीमित व्यक्तियों का क्लेम ऑनलाइन प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने नियोजकों से आव्हान किया कि सभी नियोजक अपने कर्मचारियों के आधार नंबर को जल्द से जल्द लिंक करें। ताकि ई एस आई योजना के लाभ सुगमता से मिल सके। उन्होंने बताया कि कर्मचारी बीमा योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु नियोजकों का सहयोग भी आवश्यक है, यदि कोई अधिकारी निरीक्षण/दुर्घटना जांच हेतु उनके परिसर में जाता है तो उसे पूरा सहयोग करें तथा आवश्यक दस्तावेज शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि कार्य में देरी ना हो।

डॉ.भैरवी देशमुख ने बताया कि अस्पताल में नई टेक्नोलॉजी वाले उपकरणों का इस्तेमाल कर सभी बीमाकृत व उनके परिवार के सदस्यों का उपचार किया जा रहा। लुधियाना में 50 सीट के मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिल गई है और अगले सत्र में यह प्रारंभ भी हो जाएगी।

इस दौरान प्राणेश कुमार सिन्हा ने बीकेटीके के अध्यक्ष तरुण जैन बावा तथा अन्य पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए बताया की इस तरह के कार्यक्रम नियमित अंतराल पर आयोजित करने का प्रयास किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में ईएसआईसी आदर्श अस्पताल से डॉ. ख्याति इंद्राणी, सत्यवान सिंह, विक्रम आदित्या, सुरेश कुमार, हरमेश, रवीन्द्र कुमार व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ 100 से अधिक नियोजक तथा उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

—————–

 

Leave a Comment