अमेजन में रोबोटिक ऑटोमेशन से 5 लाख कर्मचारियों की नौकरियों पर असर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन में आने वाले वर्षों में 5 लाख से ज्यादा जॉब्स को रोबोट्स रिप्लेस कर सकते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वेयरहाउस में पिकिंग, पैकिंग और डिलीवरी जैसे काम अब ऑटोमेशन से होंगे, जिससे इंसानों की जरूरत कम हो जाएगी।

वर्कफोर्स की बढ़ोतरी और ऑटोमेशन का असर

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 से अमेजन की अमेरिकी वर्कफोर्स तीन गुना बढ़कर लगभग 12 लाख हो गई है। हालांकि, अब रोबोटिक ऑटोमेशन के चलते नई हायरिंग सीमित हो सकती है। कंपनी के एक्जीक्यूटिव्स ने बोर्ड को बताया कि 2033 तक सेल्स दोगुना होने के प्रोजेक्शन के बावजूद हायरिंग कर्व को फ्लैट रखा जा सकता है। इसका मतलब है कि 5 लाख से ज्यादा अतिरिक्त एम्प्लॉयी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बचत का अनुमान: 1 लाख करोड़ रुपए तक

आंतरिक दस्तावेजों के अनुसार, ये रोबोट्स हर आइटम को चुनने, पैक करने और डिलीवर करने में लगभग 2.5 रुपए तक की बचत करेंगे। 2025 से 2027 के बीच कुल बचत लगभग 12.6 अरब डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपए) हो सकती है।

ऑपरेशंस का 75% हिस्सा ऑटोमेट करने का प्लान

अमेजन ऐसे वेयरहाउस बनाने की योजना बना रही है जहां कम इंसान काम करेंगे। कंपनी ने पिछले साल श्रेवपोर्ट में सबसे एडवांस्ड वेयरहाउस लॉन्च किया, जिसमें 1,000 रोबोट्स के चलते वर्कफोर्स में 25% कटौती हुई। 2027 तक यह मॉडल 40 फैसिलिटीज में लागू किया जाएगा।

कंपनी का पक्ष और नई जॉब्स का आश्वासन

अमेजन की प्रवक्ता केली नैंटेल ने कहा कि NYT को मिले दस्तावेज अधूरे हैं और पूरी हायरिंग रणनीति को नहीं दर्शाते। ग्लोबल ऑपरेशंस हेड उदित मदन ने कहा कि रोबोट्स से होने वाली बचत से नई जगहों पर जॉब्स क्रिएट की जाएंगी, जैसे रूरल एरिया में नए डिलीवरी डिपो खोलना।

Leave a Comment