जीरकपुर,, 25 सितम्बर–ढकोली क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा मामले में काठगढ़ स्थित अंबेडकर कॉलोनी से बुधवार तड़के चोर एक घर के बाहर खड़ा ऑटो चोरी करके ले गए। पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित सोनू साहू निवासी 131 एससीएस ग्रीन, अंबेडकर कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रोज़ की तरह उसने अपना ऑटो कमरे के बाहर खड़ा किया हुआ था। सुबह जब वह काम पर जाने के लिए निकला तो ऑटो गायब मिला। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी जब ऑटो का कोई सुराग नहीं लगा, तो पास की एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।
फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तड़के लगभग 3:57 बजे अज्ञात व्यक्ति उसका ऑटो लेकर जा रहा है। पीड़ित ने तुरंत ढकोली पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त न के बराबर है। लोगों ने मांग की है कि इलाके में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि चोरियों पर रोक लग सके। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोर की तलाश में जुटी हुई है।