युद्ध नाशियान विरुद्ध के सात महीने: 1359 किलोग्राम हेरोइन के साथ 31,000 से ज़्यादा ड्रग तस्कर पकड़े गए *— पुलिस टीमों ने ₹12.73 करोड़, 437 किलोग्राम अफीम, 248-क्विंटल पोस्ता भूसी, 37 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं* *— 214वें दिन 81 ड्रग तस्करों को 2.6 किलोग्राम हेरोइन, 1.34 लीटर नशीली गोलियों के साथ पकड़ा गया* *— ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया*
चंडीगढ़, 1 अक्टूबर: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू किए गए नशों के विरुद्ध निर्णायक युद्ध ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ के सात महीने पूरे होने पर, पंजाब पुलिस ने 20,641 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की हैं और 31,478 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिससे 1 मार्च, 2025 तक 1359.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद … Read more