सुभाष बावा बने कुल हिंद बैरागी वैष्णव (महामंडल) यूपी के प्रधान
दिल्ली में बैरागी बिरादरी का सम्मेलन नवंबर माह में करने का ऐलान किया मुल्लांपुर दाखा/यूटर्न/16मई। यहां बाबा बंदा सिंह बहादुर भवन,गांव रकबा में समागम कराया गया। इस दौरान बिलासपुर, यूपी निवासी प्रख्यात व्यवसायी और किसान नेता सुभाष बावा को उनकी समाज के प्रति सेवाओं को देखते हुए कुल हिंद बैरागी वैष्णव (स्वामी) महामंडल अ की यूपी यूनिट का प्रधान नियुक्त किया गया। संस्था के प्रमुख कृष्ण कुमार बावा और बैरागी समाज के प्रतिष्ठित नेता हथन गद्दी के सेवक जसपाल बावा ने उन्हें नियुक्ति पत्र और सम्मान देने की रस्म अदा की। इस समय लुधियाना के अध्यक्ष तरलोचन बावा विशेष रूप से उपस्थित थे। सुभाष बावा ने ऐलान किया कि नवंबर महीने में दिल्ली में बिरादरी का समागम कराया जाएगा। इस … Read more