watch-tv

खबरों का पोस्टमार्टम,गुस्ताखी माफ

धियाना बीजेपी ने अमित शाह की रैली का जारी किया पोस्टर,6 में से सिरफ दो नेता मोदी और बिट्टू के सिर पर पगडी विपक्ष का तंज क्या बाकी नेता पाकिस्तान से मंगवाये मुल्ला है 7 नवजात जिंदा जले,लाशें देख मां बाप बेहोश परिजनों के साथ पुलिस भी हुई बेहोश,अब होश में आने के बाद होगी … Read more

दिल हिला देने वाला हादसा,7 माओं की कोख उजाडने के लिये कौन जिमेंदार,बेबी केयर सैंटर में भीषण आग,34 बच्चे झुलसे,जांच में अहम खुलासा

दिल्ली/यूटर्न /26 मई: दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी आग जिंदा जलने से 7 नवजातों की मौत हो गई, लेकिन उनकी मौत का जिंमेदार कौन है? सेंटर का मालिक नवीन, संचालक और स्टाफ फरार है। जबकि भीषण आग से 34 बच्चे झुलस गये थे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 336, 304्र और 34 के … Read more

बहु ने कर ली आत्म हत्या,सास लोक सभा की उमींदवार,पैसे मांगने का आरोप

चुनावों में इस तरह के लोग भी चुनाव लड रहे है कि उन पर दहेज प्रताडना के आरोप हो और उनकी बहु आत्महत्या कर ले। ऐसी ही एक घटना मोहाली के आनंदपुर साहिब की है। जिसमें शिव सेना हिन्दुस्तान पार्टी की उमींदवार किरण जैन की बहु ने इस कारण फंदा लगा लिया क्योंकि बहु से … Read more

बकरी पालने की आड में नशा तस्करी,2.65 ग्राम चरस व अफीम सहित तीन काबू

चंडीगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफतार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से 2.65 किलो चरस बरामद की है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने 731 ग्राम चरस और 958 ग्राम अफीम भी जब्त की है। पुलिस दोनों मामलों में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस … Read more

वोट नही डालेगें जींद के ग्रामीण,मनाने पहुंचे जिलाधीश व एस पी

तीन दिन वह तहसील के बाहर ही धरना देगें और अपने मतदान का प्रयोग नही करेगें,यह ऐलान था जींद ग्रामीण इलाके के रहने वाले लोगों का,जिनका धरना जारी था और उनको मनाने के लिये आज खुद जिलाधीश डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी सुमित कुमार पहुंचे। लेकिन गांव वालों ने उनकी एक नही सुनी। इसके … Read more

9 साल पहले विवाहित महिला ने लगाया फंदा,पति गया था विदेश

9 साल पहले विवाहित महिला ने संदिज्ध प्रस्थितियों में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। वहीं महिला का पति विदेश गया हुआ था,जिस कारण महिला द्वारा फंदा लगाने का कारण सामने नही आ पाया। यह घटना कपूरथला जिले के नडाला कस्बे के एक घर में हुई। पुलिस के अनुसार महिला को 2 दिन पहले मोहल्ले के लोगों ने देखा था। वहीं सूचना मिलने के बाद नडाला चौंकी इंचार्ज दलविंदरबीर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मृतक महिला के गले व पंखे पर चुन्नी लटक रही थी। डीएसपी सुरेंद्र पाल ने बताया कि मौके के हालातों को देखते हुए महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि महिला का पति विदेश में है और उनके कोई औलाद भी नहीं है, जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त महिला नवजोत कौर उर्फ ज्योति अपने पति अर्जुन सिंह के साथ पिछड़े डेढ़ साल से यहां किराए के मकान पर रह रही थी। मृतक महिला की सास ने बताया कि उसके बेटे का करीब 9 साल पहले बहू नवजोत कौर उर्फ ज्योति के साथ विवाह हुआ था। कुछ समय से वह नडाला कस्बे में किराए के मकान पर रह रहे थे। बेटा अर्जुन करीब 2 माह पहले विदेश (पुर्तगाल) चला गया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बेटे ने विदेश से फोन कर बताया कि ज्योति नहीं रही। जब उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो बहू की लाश बैड पर गली सड़ी हालत में पड़ी हुई थी और कमरे का एसी चल रहा था। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरु कर दी गई है।
————–

बेटे का फर्ज निभाते बेटियों ने दी मां की चिता को अगिन

बेटी बेटे के सामान होती है,इस इस कहावत को साबित कर फाजिल्का की दो बेटियों ने अपनी मां के अतिम संसकार की सारी रसमें भी की व मां की चिता को अगिन देकर समाज को दिखा दिया कि बेटियां कम नही होती। इस दृश्य को देखकर सभी लोग भावुक हो गए। दरअसल, स्थानीय अमर कालोनी … Read more

राज्यसभा सांसद जय राम रमेश ने चंडीगढ के पूर्व सांसद बंसल को मनाने का किया प्रयास

—————-जबसे मनीेश तिवारी को चंडीगढ से कांग्रेस का उमींदवार बनाया गया वहीं से उमींदवारी की चाह रखने वाले पूर्व सांसद पवन बंसल ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली थी। उनके नजदीकी करीब 100 कांग्रेसी नेताओं ने हाथ का तयाग कर भाजपा का कमल थाम लिया था,जिस कारण मनीश तिवारी के चुनाव प्रचार को काफी धक्का लगा था। अब कांग्रेस हाई कमान नेराज्यसभा सांसद जयराम रमेश को चंडीगढ भेजा है कि किसी तरह भी पवन बंसल को समझाया जाये,जिसके बाद प्रियंका गांधी की चंडीगढ में रैली भी है वह रैली में भी आये। ययही कारण है कि कई घंटे की मुलाकात पवन बंसल के साथ जयराम रामेश ने की है और उनको समझाने का प्रयास भी किया। उनके साथ हरियाणा के पूर्व प्रभारी एवं चंडीगढ़ के कोऑर्डिनेटर इंचार्ज विवेक बंसल भी साथ में रहे हैं। वहीं, राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गर्ग ने भी उनसे मुलाकात की है। वह अपना लोकसभा का टिकट कट जाने और मनीष तिवारी को टिकट दिए जाने से नाराज चल रहे हैं।
प्रियंका गांधी की रैली में हो सकते हैं शामिल
चंडीगढ़ में रविवार को कांग्रेस की तरफ से एक बड़ी रैली की जानी है। इसमें प्रियंका गांधी कल चंडीगढ़ आ रही है। सेक्टर 27 में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी से नाराज चल रहे पवन बंसल कल उनकी रैली में शामिल होने के लिए आ सकते हैं। यह पहली बार होगा जब इस बार के लोकसभा चुनाव के प्रचार में वह देखे जाएंगे। अब तक उन्होंने पार्टी के प्रचार से दूरी बना रखी है।
आठ बार लड़ चुके हैं चुनाव
पवन बंसल चंडीगढ़ लोकसभा सीट से आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें से वह चार बार चुनाव जीते भी हैं। लेकिन पिछले दो बार से लगातार हार के कारण उन्हें इस बार पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिया गया है। वह 2012 में मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
—————

कांग्रेसी नेता व शराब ठेकेदार के सहयोगियों पर ईडी की दब्शि

पंजाब में लोकसभा के मतदान से पहले शनिवार सुबह बटाला के बड़े कांग्रेसी नेताओं के घर छापेमारी हुई। सुबह-सुबह हुई छापेमारी से कांग्रेसियों में हडक़ंप मच गया है। यह छापेमारी ईडी की बताई जा रही है, हालांकि इस संबंध में किसी भी अधिकारी ने जानकारी सांझा नहीं की है कि किस कारण से ईडी ने … Read more

खबरों की मुरंमत

कांग्रेस सत्ता में आई तो महिलाओं के मंगलसूत्र व भैंसे मुस्लिमों में बांट देगी क्या बात है भाई कांग्रेस ने 60 साल राज किया है,मंगलसूत्र व भैंसें तो अब बची ही नही होगी झाडू पार्टी वाले नशे के सौदागर है,:प्रधानमंत्री मोदी भाजपा किस चीज की सौदागर है,प्रधानमंत्री जी यह भी बता जाते,कम से कम सैंसपेंस … Read more