watch-tv

कांग्रेसी नेता व शराब ठेकेदार के सहयोगियों पर ईडी की दब्शि

पंजाब में लोकसभा के मतदान से पहले शनिवार सुबह बटाला के बड़े कांग्रेसी नेताओं के घर छापेमारी हुई। सुबह-सुबह हुई छापेमारी से कांग्रेसियों में हडक़ंप मच गया है। यह छापेमारी ईडी की बताई जा रही है, हालांकि इस संबंध में किसी भी अधिकारी ने जानकारी सांझा नहीं की है कि किस कारण से ईडी ने … Read more

खबरों की मुरंमत

कांग्रेस सत्ता में आई तो महिलाओं के मंगलसूत्र व भैंसे मुस्लिमों में बांट देगी क्या बात है भाई कांग्रेस ने 60 साल राज किया है,मंगलसूत्र व भैंसें तो अब बची ही नही होगी झाडू पार्टी वाले नशे के सौदागर है,:प्रधानमंत्री मोदी भाजपा किस चीज की सौदागर है,प्रधानमंत्री जी यह भी बता जाते,कम से कम सैंसपेंस … Read more

लोकतंत्र पर्व पर जजबे को सलाम,स्ट्रेचर आये 97 साल के बुर्जग ने डाला वोट

दिल्ली में आज छठे चरण में सभी 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। राजधानी वासियों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और विपक्षी दल के कई नेता मतदान करने पहुंचे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया। इस बीच एक … Read more

हैडिग: गर्मियों में ज्यादा खाते हैं तरबूज तो हो जाएं सावधान,पकाने के लिये लगाये जा रहे टीके

(कुलवंत सिंह) चंडीगढ/यूटर्न /25 मई: गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोग तरबूज खाना शुरू कर देते हैं. तरबूज शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और पानी की कमी को पूरा करता है। ऐसे में इसका सेवन जमकर किया जाता है, वहीं कुछ लोग तो ऐसे होते हैं, जो दिन भर में कम … Read more

पंजाब पुलिस का एक और कारनामा,15 लाख नही दिये तो नशा तस्करी आरोप में राजस्थान से उठा लिया युवक,पंजाब पुलिस के एक दर्जन मुलाजिमों पर मामला दर्ज

(कुलवंत सिंह)
(पंजाब/यूटर्न 14 मई): पंजाब पुलिस अकसर पंजाब में ऐसे कारनामें करती रहती है कि अगर उसे मूंह मांगे पैसे नही दिये गये तो वह किसी भी केस में फंसा सकती है,लेकिन पंजाब पुलिस ने अब राजस्थान में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि उसके 12 मुलाजिमों के खिलाफ राजस्थान की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हुआ यह कि पंजाब पुलिस राजस्थान में गई और नशा तस्करी का आरोप लगा 15 लाख की डिमांड की,जब डिमांड पूरी नही हुई तो पंजाब पुलिस युवक को उठाकर लुधियाना ले आई। यह मामला कोर्ट के संज्ञान के बाद जोधपुर के झंवर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है। आरोपियों की पहचान लुधियाना पुलिस थाना डिवीजन 6 के इंद्रजीत, सब इंसपैक्टर सुबेग सिंह, कॉन्स्टेबल मनजिंदर सिंह, गुरुपिंदर सिंह, सुखदीप सिंह, बसंतलाल, धनवंत सिंह, हरप्रित सिंह, सतनाम सिंह, थाने के मुखय आरक्षक,एएसआई राजकुमार और एक अन्य के रूप में हुई है।
झंवर थानाधिकारी मूलाराम ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 7 दिन पहले लुधियाना के हेमनगर जोलियाली निवासी प्रेमाराम ने जोधपुर कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त पुलिस जवान उनके बेटे मनवीर विश्नोई (22) को जोधपुर से उठाकर ले गए और घर फोन करके उसे छोडऩे के बदले 15 लाख रुपये मांगे। नहीं दिए तो उन्होंने मनवीर के खिलाफ ड्रग स्मगलिंग का केस दर्ज कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को भी बताया। मनवीर उनकी गिरफत में ही है।
बहन-पिता को फोन करके 15 लाख मांगे, ट्रांसफर करने को कहा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रेमाराम ने कोर्ट को बताया कि घटना 6 मार्च की है। उनकी बेटा मनवरी 3 साल से जयपुर में रह रहा है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। मार्च में वह घर आया था और 6 मार्च को जोधपुर जाने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद वह आज तक वापस नहीं लौटा। उसकी फोन भी बंद है। 8 मार्च को उसकी गुमशुदगी की शिकायत लुधियाना पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो आखिरी लोकेशन बीकानेर की मिली। 8 मार्च को ही मनवीर की बहन को फोन आया। कॉल करने वाले ने मनवीर को छोडऩे के बदले 15 लाख रुपये मांगे। एक नंबर पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा। प्रेमाराम को भी फोन करके 15 लाख देने को कहा गया। नहीं देने पर मनवीर को नुकसान पहुंचाने और झूठे केस में फंसने की धमकी दी। लुधियाना पुलिस कर्मियों का नंबर भी बंद आया तो जोधपुर के झंवर पुलिस स्टेशन में कॉल करके मनवीर के बारे में बताकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
सीसीटीवी फुटेज में इनोवा में मनवीर को ले जाते दिखे पुलिस वाले
प्रेमाराम ने बताया कि अगले दिन 9 मार्च को लुधियाना पुलिस का प्रेस नोट मिला। इसमें मनवीर को 2 किलो अफीम के साथ पकडऩे का दावा किया गया। लिखा था कि मनवीर फीस भरने के लिए नशा तस्करी करता था। 8 मार्च को वह लुधियाना में बस स्टैंड पर अफीम की सप्लाई करने के लिए खड़ा था। उसके बैग से 2 किलो अफीम मिली है। इसके बाद प्रेमाराम ने पुलिस कार्रवाई नहीं होने से निराश होकर खुद सबूत खंगालने शुरू किए। उन्होंने पंजाब से जोधपुर जाने वाला रास्ता पकड़ा और रास्ते में पडऩे वाले टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी टोल कर्मियों से रिक्वेस्ट करके खंगाले। इस दौरान जोधपुर से बीकानेर जाने वाले टोल से मिली फुटेज में देखा की पंजाब की लुधियाना पुलिस एक इनोवा कार में मनवीर को ले जा रही थी। यह फुटेज 7 मार्च की थे। इसमें वे पुलिस कर्मी भी थे, जो उस फोटो में थे, जो पुलिस की ओर से प्रेस नोट के साथ जारी की गई थी। 2 महीने चक्कर काटने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो इस फुटेज के साथ उन्होंने कोर्ट को लिखित शिकायत दी। जिसके बाद यह मामला दर्ज हो पाया,वहीं सूत्र बताते है कि जल्द ही राजस्थान पुलिस लुधियाना पहुंचकर मामले की जांच करेगी।
————

गोल्डी बराड की हत्या का दावा निकला कोरा झूठ

(पंजाब/यूटर्न 2 मई): कल जो अमरीका एक पुलिस वाले व गैंगस्टर गरूप अर्श डल्ला की तरफ से गोल्डी बराड की हत्या का दावा बिलकुल कोरा झूठ निकला। ऐसा अमरीका के पुलिस अधिकारी की गलती के कारण हुआ,क्योंकि मरने वाले का चेहरा मोहरा गोल्डी से मिलता जुलता था। जब गोल्डी बराड़ जिंदा है तो उसके गैंग के आकाओं ने किसकी मौत की जिंमेदारी ली। वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज गोल्डी बराड़ की ‘मौत’ का कैसे हो सकता है? अगर मरने वाला गोल्डी बराड़ है तो उसके शव की तस्वीर जारी क्यों नहीं हुई? यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जो अभी तक अनसुलझे हैं। सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की मौत को लेकर अब तक किए सभी दावे झूठे निकले हैं। ऐसा हम नहीं, अमेरिकी पुलिस का बयान इसकी पुष्टि कर रहा है। ज्ञात रहे कि सोशल मीडिया पर बुधवार को खबर आई कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी और गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ की मौत हो गई है। उसे कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो में हुए एक विवाद के दौरान मार दिया गया है। खबर थी कि फ्रेस्नो के एक क्लब में कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया और उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच में गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें गोल्डी बराड़ मारा गया। गैंगस्टर अर्श दल्ला ने कथित तौर पर हत्या की जिंमेदारी ली। इसके बाद खबर आई कि फ्रेस्नो में हुई गोलीबारी की घटना में दो व्यक्तियों को गोली लगी है, जिसमें से एक गोल्डी बराड़ था। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई जबकि, दूसरे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जो मारा गया उसे गोल्डी बराड़ बताया गया। इस दौरान कैलिफोर्निया पुलिस ने दोनों की पहचान उजागर नहीं की थी। हालांकि बाद में फ्रेस्नो पुलिस विभाग के लेफिटनेंट विलियम जे डूली ने इन खबरों को खारिज करते हुए मैसेज दिया कि गोलीबारी में मारा जाने वाला शखस गोल्डी बराड़ नहीं था।
भारत की सुरक्षा एजेंसी की प्रतिक्रिया
विलियम जे डूली ने आगे बताया कि ‘बीते एक दिन से गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर सामने आ रही है, जो बिल्कुल झूठ है। हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि गोलीबारी में मारा जाने वाला शखस गोल्डी बराड़ नहीं था।’ इसके बाद भारत की सुरक्षा एजेंसी ने भी साफ कह दिया कि फिलहाल उनके पास गोल्डी बराड़ की हत्या से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
लखबीर ढल्ला ने कैसे ली जिम्मेदारी?
कुल मिलाकर कहा जाए तो अगर गोल्डी बराड़ की मौत नहीं हुई है तो फिर लखबीर ढल्ला ने इसकी जिंमेदारी कैसे ले ली? एक सवाल ये भी उठता है कि अगर वाकई गैंगस्टर की मौत हो चुकी है, तो उसकी डेड बॉडी अब तक क्यों नहीं मिली? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो लोगों के मन में उठ रहे हैं और गोल्डी बराड़ की मौत पर अब तक किए गए सभी दावों को झूठा साबित कर रहे हैं।
————–

जब मोदी की फोटो कोरोना वैक्सीन सर्टीफिकेट से हटने पर ट्रोल हो गये

(पंजाब/यूटर्न 2 मई): कोरोना की कोविशील्ड वैकसीन को लेकर जो खुलासे हार्ट अटैक व अन्य गंभीर बीमारीयों को हुए है व रिर्पोट भी जारी हुई है,उसके बाद कोविशील्ड वैक्सीन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्टीफिकेट से फोटो गायब होने से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग जारी है। लोग तरह तरह के स्वाल दाग रहे है,जिस कारण अब कोरोना वैक्सीन का नया सर्टिफिकेट डाउनलोड हो रहा है। नए सर्टिफिकेट में जहां प्रधानमंत्री की फोटो नहीं हे, वहीं एक लाइन जोड़ी गई है कि एक साथ, मिलकर कोविड-19 को हरा देंगे । रिपोर्ट के अनुसार, एक्स यूजर भाविका ने कोरोना वैक्सीन का नया सर्टिफिकेट डाउनलोड करके उसकी तस्वीर को पोस्ट किया। भाविका ने लिखा कि सर्टिफिकेट पर अब प्रधानमंत्री मोदी का फोटो नहीं है, सिर्फ क्यूआर कोड नजर आ रहा है। आखिर क्या हुआ मोदी जी?
ट्रोलिंग और प्रतिक्रियाएं देख हेल्थ मिनिस्टरी ने दी सफाई
वहीं कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से फोटो हटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आगे आना पड़ा। मंत्रालय की ओर से फोटो हटाने पर सफाई दी गई है। स्पष्ट किया गया है कि आखिर क्यों सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री मोदी की फोटो हटाई गई? मंत्रालय ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं और चुनाव आचार संहिता लगी है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी की फोटो कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाई गई है।
————

नारी पूजा करने वाले देश भारत में सबसे बडा सेक्स स्कैंडल,नेता आरोपी जर्मनी में जा पहुंचा

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा का पूरा परिवार इस समय गंभीर विवादों में फंस गया है,जिसका कारण है कि नारी पूजन वाले इस भारत देश में सबसे बडे सैक्स स्कैडल में उनके पोते पर आरोप लगा है। देवगौडा के पांच बेटे है,इनमें से एक एचडी रेवन्ना और उनका बेटा है,प्रज्वल रेवन्ना जिन पर योन … Read more

रिंकू ने भगवंत मान पर लगाये गंभीर आरोप,कहा 800 करोड के विज्ञापन एक साल में,पंजाब का पैसा दूसरे राज्यों में चुनावी प्रचार के लिये लगाया

जब तक आप में रहे जुबान बंद रखी कि पार्टी के अंदर क्या चल रहा है,अब जब आप पार्टी छोड भाजपा का कमल पकड लिया तो सुशील रिंकू जो जालंधर लोक सभा के उमीदंवार है,ने भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाये है। रिंकू ने कहा कि भगवंत मान ने एक साल में 800 करोड के … Read more

नशे के लिये रोका तो सेवादार ने कर दी भिंडरावाला के भतीजें की हत्या

गुरदासपुर में हुई एक जघंनय वारदात में नशे के लिये रोकने पर दमदमी टकसाल के 13वें प्रमुख और संत समाज के मुखय प्रवक्ता संत करतार सिंह खालसा भिंडरावाले के भतीजे भाई बलविंदर सिंह खालसा की मंगलवार रात सेवादार ने ही तलवार से हमला कर हत्या कर दी। पहले सेवादार ने उनको धमकी दी थी व … Read more