लुधियाना, 9 जुलाई : उत्तर भारतीय प्रवर्तिनी,शासन ज्योति ,महाश्रमणी महा साध्वी श्री सुधा जी महाराज स्वर्ण संयम आराधिका श्री चंद्रप्रभा जी महाराज, स्वर्ण संघ दीपिका श्री स्मृति जी महाराज आदि ठाणे-6 का पावन मंगलमय चातुर्मास प्रवेश रविवार को नव निर्मित जैन स्थानक मोती नगर में हुआ।जिसमें जैन स्थानक के उदघाटन का लाभ गुरु भक्त परिवार श्रीमती कंचन जैन धर्मपत्नी श्री भारत भूषण जैन विकास जैन विशाल जैन राघव इंटरनेशनल परिवार ने लिया। ध्वजारोहण की रस्म का लाभ नाभा के गुरु भक्त परिवार श्रीमती अलका जैन धर्मपत्नी श्री सुमति प्रकाश जैन नाभा वालों ने लिया।
गुरणी जी महाराज की प्रवेश शोभायात्रा जैन स्थानक सेक्टर 39 चंडीगढ़ रोड से प्रारंभ हुई। जिसको सभा के सलाहकार श्री हजारीलाल जैन एवं प्रधान श्री दीपक जैन और उनकी कार्यकारिणी के द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
पूरे रास्ते में अनेक गुरु भक्त परिवारों के द्वारा प्रभावना वितरित की गई। जिसमें बहुत सारी संख्या मे आए हुए स्कूल के बच्चों द्वारा जैन ध्वज लेकर के प्रवेश यात्रा की शोभा में खूब चार चांद लगाए वही जैन समाज की बच्चियों ने मंगल कलश के साथ प्रवेश शोभायात्रा की रौनक में खूब रोशनी भरी।
गण मान्य व्यक्तियों आत्म गद्दी से दीपांशु जैन सेक्रेटरी,शिवपुरी से प्रधान विनीत जैन महामंत्री राजीव जैन सुंदर नगर से आशीष जैन अगर नगर के प्रधान बलविंदर कुमार जैन मंत्री नितिन जैन एवं समस्त कार्यकारिणी, सुंदर नगर मित्र मंडल के सदस्य प्रधान यथार्थ जैन के नेतृत्व में, न्यू किचलू नगर, किचलू नगर के प्रधान श्री संजीव जैन एवं समस्त कार्यकारणी, हेब्बोवाल समाज , नूरे वाल जैन समाजऔर भी कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा बाहर से भी नाभा, सरदूलगढ़ ,अंबाला ,पंचकूला, पानीपत, बलाचौर, जैतो आदि से श्री संघ उपस्थित थे।
महामंत्री नितिन जैन और रॉबिन जैन के द्वारा मंच संचालन किया गया जिसमें आए हुए सभी महानुभावों का स्वागत और अभिनंदन किया गया।
बहनों और बच्चों ने भजन गाकर gurni जी का मंगल स्वागत किया।
इसके अलावा श्री हजारीलाल विनोद जैन दीपक जैन प्रदीप जैन सुशील मित्तल अमित नवीन रविश विशाल नितिन जैन रोबिन जैन नवल जैन भूपेश जैन हितेश जैन अनूप जैन परवीन जैन विपन सुनील आशु मनोज मनीष केशव चेतन हेमल चंदन युवती संघ की बबीता जैन रिचा मंजू निधि सुषमा सीमा जैन, प्रीति निशा साक्षी आरती रजनी आदि उपस्थित थे।