लुधियाना 31 अगस्त। जसपाल बांगड़ रोड पर काम से लौट रहे एक युवक को बदमाशों ने रास्ते में घेर लिया। उन्होंने उनसे मोबाइल छीनने का प्रयास किया। मोबाइल न देने पर बदमाशों ने दातर से हमला कर दिया। जिस कारण उसके मुंह पर टक लग गया और मोबाइल टूट गया। बदमाश मौके से फरार हो गए। युवक के सिर में चोट लगी है और उसके हाथ में भी फ्रेक्चर आया है। जख्मी युवक के चेहरे पर 19 टांके लगे हैं। घटना के समय वह कंपनी से काम खत्म करके घर जा रहा था। ग्यासपुरा महादेव नगर के रहने वाले बृजभान शर्मा ने बताया कि वह जसपाल बांगड़ रोड स्थित एक कंपनी में काम करता है। वह काम खत्म करके घर लौट रहा था। कंगनवाल पुलिस चौकी से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर उसे दो बदमाशों ने घेर लिया। लुटेरों ने उससे मोबाइल मांगा। जब उसने मना किया तो बदमाशों ने अपने दो अन्य साथियों को भी बुला लिया। इस हाथापाई में उसका मोबाइल टूट गया। जिसके बाद उस पर हथियार से हमला कर दिया।
—