पुलिस नाके के दौरान मुलाजिमों पर कार चढ़ाने का प्रयास, आरोपी कार चालक गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना। फिरोजपुर रोड पर स्थित पीएयू गेट नंबर आठ के पास नाकाबंदी करके पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान किए जा रहे थे। इसी दौरान एक कार चालक ने नाका तोड़कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसने मुलाजिम को भी टक्कर मार दी। जिस कारण मुलाजिम बुरी तरह से जख्मी हो गया। नाकाबंदी पर वायरलेस करने के दौरान आरोपी कार ड्राइवर को पुलिस टीम ने काबू कर लिया। जख्मी को अस्पताल दाखिल कराया गया। थाना पीएयू की पुलिस ने आरोपी लवप्रीत सिंह निवासी मोहल्ला चेत सिंह नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए अजैब सिंह ने बताया कि वह पीसीआर जोन इंचार्ज के पास ईएसआर में बतौर ड्राइवर तैनात है। पीएयू गेट नंबर 8 के पास उन्होंने पुलिस नाकाबंदी की हुई थी। ड्रिंक एंड ड्राइव के चालानों को लेकर वह वाहन ड्राइवरों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया। कार ड्राइवर ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। कार ड्राइवर ने जान से मारने की नीयत के साथ गाड़ी की सीधी टक्कर मारी जिस कारण मैं गाड़ी के बोनट से टकरा कर जमीन पर गिर गया।

Leave a Comment