खन्ना नेशनल पर लोहा व्यापारी से लूट का प्रयास, पत्थर फेंककर कार रोकने की कोशिश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 4 अक्टूबर। खन्ना में मंजी साहिब से साहनेवाल के बीच नेशनल हाईवे पर वाहनों पर पथराव करने वाला गिरोह सक्रिय है। रात के समय वाहनों पर पथराव करके रोकने की कोशिश की जाती है। यही गिरोह लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करता है। ताजा घटना खन्ना के लोहा व्यापारी लवलेश अरोड़ा के साथ हुई। लवलेश अपने परिवार समेत लुधियाना से लौट रहे थे। मंजी साहिब के पास उनकी गाड़ी पर पत्थर मारे गए। गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई। वे परिवार समेत जान बचाकर निकले। लवलेश अरोड़ा ने बताया कि वे लुधियाना से लौट रहे थे। रात सवा 10 बजे का समय होगा। मंजी साहिब के पास उनकी कार के फ्रंट शीशे पर पथराव हुआ। फ्रंट शीशे पर पत्थर आकर लगा। शीशा टूटते हुए उन्हें तथा उनकी पत्नी को लगा। इसी बीच जैसे ही उनकी कार का संतुलन बिगड़ने लगा तो डिवाइडर पर झाड़ियों से 5 हमलावर निकले। इन्होंने मुंह ढके हुए थे। ये उनकी गाड़ी की तरफ भागे तो उन्होंने गाड़ी भगा ली। लवलेश ने कहा कि अगर वे गाड़ी न भगाते तो हमलावर लूट की नीयत से कुछ भी कर सकते थे।

पहले भी हो चुकी कई घटनाएं

नेशनल हाईवे पर मंजी साहिब से साहनेवाल के बीच यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। ट्रकों पर भी पथराव किया जा चुका है। लेकिन आज तक इस गिरोह का कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस संबंध में जब कोट पुलिस चौकी को प्रभारी परगट सिंह ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है और न ही ऐसी किसी घटना को लेकर सूचना है। इलाके में पुलिस की तरफ से रात के समय गश्त की जाती है।

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव