जबरन घर में घुसकर कब्जा करने का प्रयास, पुलिस पर बच्चों, बुजुर्गों और जवान लड़कियों को जबरन थाने में रखने के लगे आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 4 नवंबर। सिविल लाइंस की क्लब रोड स्थित कोठी नंबर 88 में रहते परिवार द्वारा एक युवक व उसके साथियों पर जबरन कब्जा करने के प्रयास के आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि युवक द्वारा पुलिस साथ लाकर गुंडागर्दी करते हुए कब्जा करने की कोशिश की गई। यहां तक जब उन्होंने विरोध जताया तो थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस उनके घर में मौजूद बुजुर्ग मां, पौने दो साल के बच्चे व दो जवान लड़कियों को जबरन हिरासत में लेकर थाने ले गई। हालांकि इस मामले संबंधी थाना डिवीजन नंबर आठ के एसएचओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जानकारी देते हुए महिला नीनू राणा ने बताया कि उनके ससुराल वाले कोठी नंबर 88 में पिछले 65 साल से रह रहे हैं। जिस व्यक्ति के नाम पर फर्द थी, उसकी मौत हो चुकी है। नीनू राणा ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति द्वारा खुद को उक्त मर चुके व्यक्ति का पौता बताकर जबरन कब्जा लेने का प्रयास किया जा रहा है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में 28 अक्टूबर को सुनवाई हुई और अगली तारीख 27 नवंबर है। नीनू राणा ने बताया कि उसके ससुर डीएमसी अस्पताल में दाखिल है। वह मंगलवार को अस्पताल थी। इस दौरान पीछे से उक्त युवक पुलिस को साथ लेकर जबरन घर में घुस गया। घर में उनकी 75 साल की बुजुर्ग मां, एक पौने दो साल का भतीजा और जवान लड़कियां थी। उन्होंने जबरन घर में घुसकर दीवारें करने की कोशिश की और फिर जब परिवार वालों ने विरोध किया तो पुलिस उसके परिवार वालों को जबरन हिरासत में लेकर थाने ले गई। नीनू राणा ने आरोप लगाया कि जब मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ही नहीं की जा सकती। वहीं उक्त युवक भी कोर्ट के फैसले से पहले धक्केशाही नहीं कर सकता। लेकिन उसने पुलिस के साथ मिलकर नियम तोड़ते हुए पहले जबरन घर में घुसे और फिर कब्जे का प्रयास किया।

घर में गायब हैं कई चीजें
नीनू राणा का आरोप है कि जब वह अस्पताल से घर पहुंची तो देखा कि घर में कई चीजें गायब थी। वहीं घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिनकी कुछ फुटेज उन्होंने पहले ही सेव कर ली थी। लेकिन बाकी की पुलिस ने जबरन डिलीट करवा दी है। उन्होंने लुधियाना पुलिस कमिश्नर से इंसाफ की मांग की है।

Leave a Comment