जनहितैषी, 7 दिसम्बर, लखनउ/गाजियाबाद। बात यहां तक पहुंच गयी है कि अबतो साइबर अपराधियो की जद में आने से माननीय भी सुरिक्षत नहीं रहे। पहले ठग सिर्फ आम जनता को ठगने की कोशिश करते थे। लेकिन अब ठग सिर्फ खास और उचे आहदो पर बैठे लोगों को निशाना बना रहे हैं ताकि ज्यादा माल हड़प सके। गाजियाबाद में मोदीनगर की भाजपा विधायक को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेसट करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हा सके।
पूरे देश में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद है देश भर में अलग-अलग जगह से लोगों को साइबर अरेस्ट कर उनसे मोटी रकम इन अपराधियों द्वारा ठगी जा रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला आज गाजियाबाद के मोदीनगर में सामने आया है जहां मोदीनगर की भाजपा पार्टी की महिला विधायक मंजू शिवाच को साइबर अपराधियों ने कॉल करके अरेस्ट करने का प्रयास किया लेकिन इससे पहले यह अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते विधायक इन की चाल को भाप गई और इनका फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।
महिला विधायिका ने इस मामले की रिपोर्ट मोदीनगर थाने में दर्ज कराई है। इस मामले पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सुबह उन्हें एक कॉल आई थी जिस पर दूसरी तरफ से कॉल करने वाले व्यक्ति ने विधायक साहिबा से कहा कि आपका फोन से कॉल बहुत ज्यादा हो रही है और आपके फोन को किसी दूसरे फोन से भी कनेक्ट किया गया है जिस पर चाइल्ड पोर्न फिल्म और आपत्तिजनक सामग्री भेजी जा रही है इसके साथ ही इन साइबर अपराधियों ने बात करते हुए उनसे यह भी पूछा क्या आप इंग्लिश में बात करने में कंफर्ट फील करती हैं या आपसे किसी और भाषा में बात की जाए इसके बाद उन्होंने कहा चाहे आप हिंदी में बात कीजिए या इंग्लिश में मैं दोनों ही भाषाओं में बात कर सकती हूं।
जिसके बाद साइबर ठगों ने विधायक से उनके फोन से एक नंबर दबाने के लिए कहा गया नंबर दबाने के बाद दूसरी तरफ से एक महिला ने उनसे बात की लेकिन इससे पहले की साइबर अपराधी उन्हें अपने दूसरे चरण में फंसा ले जाते मोदीनगर की विधायक समझ गई कि यह एक फ्रॉड कॉल है, लेकिन बातों के दौरान दूसरी तरफ का कॉन्फिडेंस देखकर विधायक ने कहा कि मैं इसकी शिकायत साइबर सेल में करुंगी इसके बाद उन्होंने कहा कि आप साइबर सेल जरूर जाइए कुछ और जब उनकी बातें और आगे बढ़ी तो विधायक ने उनका फोन काट दिया और इसकी जानकारी गाजियाबाद पुलिस के आल्हाधिकारियों से कर दी उनकी शिकायत पर मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
लोगों को जागरूक करने के लिए महिला विधायक ने एक संदेश भी दिया है उन्होंने कहा है कि लोगों के पास अक्सर ऐसे ही साइबर अपराधी कॉल कर कर उन्हें साइबर अरेस्ट कर लेते हैं लेकिन लोगों का जागरूक होना जरूरी है जब भी ऐसी कॉल किसी के पास आए तो वह उसे फोन पर ज्यादा बात ना कर कर अपने पास के थाने को इसकी जानकारी दें अगर वाकई किसी विभाग से कॉल आई होगी तो पुलिस इसकी जानकारी करके उन्हें बता देगी अगर जरा सी सी भी देरी उन्होंने समझने में की तो वह लोग भी इन लोगों के जाल में फंस जाएंगे और ठगे जाएंगे।