पंजाब/यूटर्न/14 जुलाई: एक तरफ सरकार लोगों को सामने आकर नशेडियों की सूचना देने की अपील करती है,वहीं दूसरी और अगर सूचना दी जाये तो भी नशेडी खुलेआम घूमते रहते है और सूचना देने वाले के घर पर घुस कर हमला तक कर रहे है। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जिसमें फाजिल्का के सैनिया रोड पर हुए झगड़े में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां दोनों ने अपने पड़ोसियों पर गुंडागर्दी करने के अलावा अन्य कई तरह के आरोप लगाए हैं। उन्होंने उनसे झगड़ा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती घायल युवक मुकेश कुमार और उसकी मां रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, वह फाजिल्का के सैनिया रोड पर रहते हैं। बीते दिन उनके पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के लडक़े को पुलिस ने नशीला पदार्थ के मामले में गिरफतार कर लिया था। लडक़े की गिरफतारी होने के बाद वह उनसे रंजिश रखने लगे। बीती रात जब दोनों मां-बेटे अपने घर में मौजूद थे, तभी उनके पड़ोसियों ने 10-12 लोगों को बुलाया और उनके घर पर हमला करा दिया। जिसमें मां-बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। मां बेटे ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, पड़ोसियों ने घायल युवक पर ही कई तरह के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उक्त लडक़े ने उनकी लडक़ी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। जिसके चलते उनसे हुए झगड़े के दौरान वह घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
—————-