पंजाब/यूटर्न/30 जुलाई: फिरोजपुर में गुरुहरसहाए के गांव छीबे में नशा तस्कर को पकडऩे पहुंची पुलिस पार्टी पर आरोपियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने दो महिला सीनियर सिपाही को बुरी तरह पीटा। महिला सिपाहियों को बालों से पकडक़र गाड़ी से बाहर खींचा गया और उनसे मारपीट की गई। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पुलिस संग हाथापाई कर तस्कर को छुड़वाने की भी कोशिश की। थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने पांच आरोपियों को नामजद कर आठ के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ नशा तस्कर लक्ष्मण सिंह को पकडऩे गांव छीबे गई थी। पुलिस को देखकर आरोपी वहां से खिसकने लगा, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस जब आरोपी को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगी तो आरोपियों ने गाड़ी घेर ली। आरोपी मनजीत कौर व परमजीत कौर ने सीनियर सिपाही मनजीत कौर व शकुंतला रानी को बालों से पकडक़र गाड़ी से बाहर खींच लिया। इसके बाद आरोपियों ने दोनों महिला सिपाहियों को लाठियों से पीटा और उनकी वर्दी तक फाड़ डाली। आरोपियों ने लक्ष्मण को छुड़वाने की भी कोशिश की। इसके बाद पुलिसकर्मी भी एक्शन में आए और लक्ष्मण, परमजीत कौर व मनजीत कौर को काबू कर लिया। हालांकि बाकी के आरोपी फरार हो गए। थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने आरोपी मनजीत कौर, परमजीत कौर, कश्मीर कौर, लक्ष्मण सिंह, जसवंत सिंह समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
————–