दिवाली की रात घर में घुसकर हमला, तीन घायल; छह नामजद, पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 24 Oct :  बलटाना क्षेत्र के रविंदर एन्क्लेव फेज़-2 में दिवाली की खुशियां उस समय दहशत में बदल गईं, जब कुछ युवकों ने एक परिवार के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने जांच के बाद छह आरोपियों को नामजद करते हुए पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

रविंदर एन्क्लेव निवासी पीयूष शुक्ला की पत्नी सरिता शुक्ला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिवाली की रात उनका छह साल का बेटा और देवर घर के बाहर गली में पटाखे फोड़ रहे थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवक तेज आवाज व लापरवाही से गली में चक्कर लगा रहे थे। इससे बच्चा डर गया। जब युवक वापस आए तो उसके देवर आकाश ने मोटरसाइकिल धीरे चलाने के लिए कहा। यह बात युवकों को नागवार गुजरी और वे वहां से चले गए।

 

कुछ देर बाद वही युवक अपने अन्य साथियों के साथ लौटे, जिनके हाथों में लोहे की रॉड, डंडे और तेजधार हथियार थे। आरोप है कि आते ही उन्होंने आकाश पर हमला कर दिया और रॉड से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर अंदर की ओर भागा। हमलावर भी उसके पीछे घर में घुस गए और सरिता व उनके पति पीयूष पर भी हमला किया।

 

सरिता ने बताया कि हमलावरों ने हमला करते हुए उनके गले से चेन और मंगलसूत्र भी तोड़कर छीन लिया। हमले के दौरान आरोपियों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी और इसके बाद सभी फरार हो गए।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सरिता की शिकायत पर आरोपियों राहुल, राजू, राज, सुभम, गट्टू, गिल सरदार सहित पांच अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट, घर में घुसकर हमला करने और लूटपाट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

बॉक्स

घटना का कारण माना जा रहा पटाखों को लेकर विवाद

• दिवाली की रात तेज मोटरसाइकिल चलाने पर देवर ने दी थी टोका

• बात बढ़ी तो युवकों ने साथियों को बुलाकर हमला किया

• लूटपाट और जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप