एटीआईयू ने सीएम मान व केजरीवाल के आगे रखी उद्योगिक मांगें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 17 मार्च। लुधियाना में सीएम भगवंत मान, सांसद संजीव अरोड़ा और अरविंद केजरीवाल की और से कारोबारी मिलनी की गई। इस दौरान एटीआईयू के अध्यक्ष पंकज शर्मा की और से उनके समक्ष कई मुद्दे उठाए गए। जिसमें उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट पंजाब में सरकार द्वारा 2.5 प्रतिशत जीएसटी लाभ प्रदान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक उसका भुगतान नहीं किया है। जिसके चलते पंजाब में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए, सरकार को आगामी बजट में अधिक लाभ प्रदान करना चाहिए। बजट में इन्वेस्ट पंजाब में अधिक राहत प्रदान की जानी चाहिए, सिस्टम में पारदर्शिता जोड़ने के लिए अधिक नीतियां बनानी चाहिए। वहीं अन्य मुद्दों पर उन्होंने कहा कि कपड़ा मशीनरी पर जीएसटी कम करना चाहिए, अधिक औद्योगिक लाभ जोड़ना चाहिए, सीटीआर, आरएंडडी सेंटर, ऑटोपार्ट्स इंस्टीट्यूट आदि जैसे औद्योगिक संस्थानों को फंड देकर प्रौद्योगिकी के उन्नयन के लिए अधिक फंड प्रदान करना चाहिए। वहीं अधिक उपकरण, ट्रांसफार्मर, केबल आदि प्रदान करके बिजली के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए फंडड देने की मांग की। इस दौरान एटीआईयू ने उद्योग को अथक समर्थन के लिए सांसद संजीव अरोड़ा को धन्यवाद दिया। इस दौरान अमित थापर, राहुल आहूजा, नीरज सतीजा ने भी अपनी मांगें सरकार के आगे रखी।

Leave a Comment