watch-tv

एटीआईयू ने किया नॉलेज सेशन का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बढ़ते सेंसेक्स का लाभ कैसे उठाएं विषय पर चर्चा

लुधियाना 1 सितंबर। एसोसिएशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग्स (एटीआईयू) ने एक प्रभावी कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके तहत इनसाइट ऑन इंडिया ग्रोथ स्टोरी-बढ़ते सेंसेक्स का लाभ कैसे उठाएं, विषय पर एक ज्ञान सत्र रखा गया।

नुवामा और एडिलवाइस अल्टरनेटिव्स जैसे वित्तीय बाजारों के विशेषज्ञों ने सदस्यों को पोर्टफोलियो प्रबंधन के माध्यम से धन बनाने के लिए उपलब्ध विभिन्न विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन किया।

एटीआईयू के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने उद्योग जगत के नेताओं का स्वागत किया। साथ ही उद्योग के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। इन शख्सीयतों में फीको के अध्यक्ष गुरमीत कुलार, यूसीपीएमए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अवतार भोगल और डीजीएफटी ज्वाइंट उत्पल आचार्य शामिल रहे।इस दौरान आचार्य ने युवा उद्यमियों का विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने के बारे में मार्गदर्शन किया। उन्होंने पंजाब से निर्यात की विकास क्षमता पर भी अपने विचार साझा किए। इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में संजय गुप्ता, संजीव गुप्ता, भूषण गुप्ता, सुमन कुपलिश, विनोद थापर, राजेश अरोड़ा, विनीत गुप्ता, जेएस भोगल, ऋषभ गुप्ता, सबल, रजत कुपलिश की खास मौजूदगी रही।

———-

 

Leave a Comment