watch-tv

दिल्ली शराब नीति घोटाले में आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी शामिल, ED की पूछताछ में केजरीवाल का खुलासा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी ED के रडार पर आ सकते है. ईडी की ओर से ASG राजू ने बताया कि केजरीवाल ने पूछताछ में आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है, जिसके बाद ED सौरभ भारद्वाज और आतिशी को भी जल्द समन भेज सकती है। ASG राजू ने कोर्ट से कहा कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि विजय नायर मुझे नहीं, बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। ED का मानना है की विजय नायर केजरीवाल के करीबी रहे हैं। जिस समय सौरभ भारद्वाज का नाम लिया गया उस वक़्त सौरव भारद्वाज कोर्ट रूम में ही मौजूद थे, अपना नाम सुनकर सौरभ पूरा तरह चौंक गए और उन्होंने अपने साथ खड़ी सुनीता केजरीवाल की तरफ देखने लगे।
ग़ौरतलब है जब आबकारी नीति लाई ग‌ई थी तब दोनों ही मंत्री नहीं थे, केवल विधायक और प्रवक्ता थे।

Leave a Comment