watch-tv

विधानसभा चुनावों के आ गए नतीजे, सिक्किम में एसकेएम की जीत, अरुणाचल में बीजेपी सरकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अरुणाचल में भाजपा के 10 विधायक निर्विरोध जीते, कांग्रेस को महज एक सीट मिली, बीजेपी में उत्साह

नई दिल्ली 2 जून। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के अगले ही दिन रविवार को विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए। वैसे तो अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, फिर भी सियासी-तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक सिक्किम में सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा यानि एसकेएम 32 में से 31 सीट जीतकर फिर से सरकार बनाने के मुकाम पर पहुंच चुकी है। विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट यानि एसडीएफ को महज एक सीट मिली है। पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग भी चुनाव हार गए हैं, यह विपक्ष के लिए बड़े सियासी झटके वाली खबर है।

उधर, अरुणाचल प्रदेश में भाजपा फिर सरकार बना रही है। भाजपा को 60 में से 46 सीट पर जीत मिली है। भाजपा पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है। यहां कांग्रेस को महज एक सीट, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 5, एनसीपी को 3, पीपीए को दो और निर्दलीयों को 3 सीटें मिली हैं। गौरतलब है कि अरुणाचल में भाजपा ने सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर कैंडिडेट्स उतारे थे, लिहाजा उसकी वोटरों तक पहुंच भी कम रही।

दूसरी तरफ सिक्किम में एसकेएम और एसडीएफ ने 32-32, उम्मीदवार उतारे थे। कांग्रेस ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था। सिटिजन एक्शन पार्टी-सिक्किम ने 30 सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे। अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा के लिए 19 अप्रैल को एक चरण में वोटिंग हुई थी। साल 2019 के आम चुनावों के बाद एसकेएम का भाजपा के साथ गठबंधन हुआ था, लेकिन इस बार चुनावों से पहले भाजपा ने सिक्किम में अकेले चुनाव लड़ने को गठबंधन तोड़ दिया था।

———–

 

Leave a Comment