अरिहंत गर्ग
बरनाला 2 मार्च : विजिलेंस विभाग बरनाला की टीम ने थाना महल कला में तैनात एएसआई जग्गा सिंह और हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।आरोपियों पर भ्रष्टाचार रोको एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।विजिलेंस विभाग बरनाला के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि एक महिला परमिंदर कौर निवासी बरनाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके भाई धर्मेंद्र सिंह को किसी मामले में थाना महल कलां की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब उसके भाई को गिरफ्तार किया तो उसके पास 1.5 तोला सोने की चेन, एक आईफोन 14 प्रो,एक कीमती वॉच व 10 हजार रुपए नकदी थी। यह सामान दोनो आरोपियों ने केस प्रॉपर्टी के तौर पर रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया। यह सामान देने के बदले पुलिस कर्मियों ने महिला से 50 हजार रुपए रिश्वत मांग की। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया,परमिंदर कौर से 50 हजार रिश्वत लेते दोनों पुलिस कर्मियों को काबू किया गया है।