रघुनंदन पराशर
जैतो,3 फरवरी :केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट 2025-26 में रेलवे के लिए पंजाब को 5,421 करोड़ रुपये का प्रावधान किया केंद्रीय बजट 2025-26 में रेलवे के लिए पंजाब को 5,421 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आज राज्यवार बजट आवंटन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे व उन्होंने भी रेल बजट में उत्तर रेलवे से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी व तथ्यों पर प्रकाश डाला ।श्री वैष्णव ने बताया कि कि केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए साल 2025-26 के लिए 5,421 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इसमें कुल 30 स्टेशनों को अमृत स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और इसे लेकर जल्द काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि 50 नई नमो भारत ट्रेन्स शुरू की जाएंगी। 100 अमृत भारत ट्रेन, 200 नई वंदे भारत ट्रेन व नए फ्लाईओवर और अंडरपास तैयार किए जाएंगे।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा और रेलवे ट्रैक्स को मिशन मोड में अपग्रेड किया जाएगा।पंजाब को आवंटित किए गए रेल बजट का विस्तृत विवरण संलग्न है ।