गांव बादल में मनप्रीत बादल के आवास पर अश्विनी शर्मा ने की मुलाकात, एक घंटा चली मीटिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनू टुटेजा

बठिंडा 24 जुलाई। बीजेपी पंजाब के कार्यकारी प्रधान अश्विनी शर्मा गांव बादल में मनप्रीत बादल के आवास पर पहुंचे और मुलाकात की। इस दौरान उनकी मीटिंग करीब एक घंटा के करीब चली। जिसके बाद अश्विनी शर्मा ने वर्करों में भी जोश भरा। अश्वनी शर्मा बठिंडा दौरे पर है। उन्होंने बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है। उन्होंने कहा हर व्यक्ति अब राज्य की सत्ता से आम आदमी पार्टी से मुक्ति चाहता है।” जब उनसे सुनील जाखड़ और अन्य भाजपा-अकाली नेताओं के बयानों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, बयानों को ध्यान से देखिए। कांग्रेस का काम भी लोगों ने देख लिया है, और अकाली दल को भी परखा है। अब अगर कोई पूछे कि आप भी तो अकाली दल के साथ थे, तो मैं कहना चाहता हूं- हां, हमने समझौता किया था, लेकिन वह 85 और 15 क्या समझौता था, क्योंकि उस समय पंजाब आतंकवाद के दौर से बाहर निकल रहा था। हमने 2022 में विधानसभा भी 117 सीटों पर लड़ा था, जबकि लोकसभा चुनाव भी सभी 13 सीटों पर लड़ चुके हैं।

तरनतारन उपचुनाव के लिए पूरी तैयारी

अश्वनी शर्मा ने कहा कि तरनतारन में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तैयारी में है और जीत हासिल करेगी। उन्होंने दावा किया कि पंजाब में बढ़ते नशे के प्रभाव और लैंड पॉलिसी को लेकर मौजूदा सरकार की नीतियां विफल साबित हो रही हैं।