लुधियाना 30 अप्रैल। लुधियाना सेंटर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अशोक पराशर सेंटर सीट से विधायक हैं। वह पहले भी अपने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलते जुलते रहते थे अब जब उन्हें लोकसभा लुधियाना से उम्मीदवार बनाया गया है उसके बाद भी वे सुबह की सैर के दौरान लोगों से मिल रहे हैं. सुबह की सैर करने आए हुए इलाके के लोगों से अशोक पराशर ने स्वास्थ्य का हाल जाना और बातचीत करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पैदल चलना और व्यायाम करना आवश्यक है। इसके अलावा सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी चर्चा की और इलाके के लोगों से वोट भी मांगे। पराशर ने विश्वास जताया कि जिस तरह वह सेंटर हलके के लोगों के विश्वास के कारण विधायक बने हैं, उसी तरह इलाके के लोग उन्हें लुधियाना लोकसभा का सदस्य बनाने में भी साथ देंगे।सुबह की सैर के बाद वह अपना चुनाव अभियान जारी रखते हुए पश्चिमी और उत्तरी हल्के में पहुंचे। जहां हल्का उत्तरी से विधायक चौधरी मदनलाल बग्गा और हल्का पश्चिमी से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी ने बैठकें कीं।
