राहुल मिश्रा संवाददाता
मिश्रिख सीतापुर 26 April: विधानसभा मिश्रित क्षेत्र लोकसभा चुनाव ने पकड़ी सर गर्मी सबसे महत्वपूर्ण लोक सभा सीटों में से एक गिनी जाने वाली मिश्रित लोक सभा सीट प्रत्येक दल के लिए विशेष महत्व रखती है। इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति बाहुल्य होने के कारण पहले कांग्रेस फिर बसपा और अब भाजपा के गढ़ की गवाह बन रही है। मिश्रित लोक सभा सीट से मौजूदा भाजपा सांसद अशोक कुमार रावत और इंडिया गठबंधन से सपा के पूर्व राज्य मंत्री रामपाल राजवंशी की बहु संगीता राजवंशी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जब कि इस सीट से तीन बार जीत का सेहरा बांध चुकी बसपा ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस सीट से बसपा का वोटर किसी भी दल की चुनावी रणनीति को बिगाड़ने में सक्षम है। ऐसे में बसपा की खामोशी को लेकर सभी दल सतर्क नजर आ रहे है। क्योंकि इस सीट का रास्ता अगड़ी व पिछड़ी जातियों से होकर गुजरता हैं। सामान्य वर्ग से ब्राह्मण, क्षत्रिय मतदाता जीत के साक्षी बनते हैं। पिछड़ी जातियों में कुर्मी गड़रिया, मौर्य आदि कई जातियां शामिल हैं। अनुसूचित जाति में कोरी बिरादरी भी जीत में निर्णायक
भूमिका अदा करती है। इस सीट पर 90 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र की आबादी है। जिसमें अनुसूचित जाति की आबादी लग भग 33 प्रतिशत है। फिर भी बीते दो वर्षों से भाजपा ने बसपा के जादुई तिलस्म को तोड़कर नई
इबादत लिख दी है। आपको बतादें कि मिश्रित लोकसभा सीट में विधान सभा मल्लावां, संडीला, बालामाऊ विधानसभा मिश्रित और कानपुर से विधानसभा बिल्हौर शामिल है। 2019 में इस लोक सभा क्षेत्र की कुल जनसंख्या 2566 927 थी। जिसमें 90.33 प्रतिशत ग्रामीण और 9.67 प्रतिशत शहरी आबादी शामिल थी। उस समय अनुसूचित जाति की आबादी 32.98 प्रतिशत थी महत्वपूर्ण लोक सभा सीट
मिश्रित से बसपा ने नहीं उतारा प्रत्यासी सभी दल सतर्क सांसद अशोक कुमार रावत के टक्कर में क्या कांग्रेस क्या बसपा क्या सपा टक्कर में नहीं है अशोक रावत सांसद ने छक्के छुड़ा दिए सभी पार्टियों के जनता खुद कह
रही है चप्पा चप्पा भाजपा गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं अशोक कुमार रावत सांसद कहते हैं एक बार हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को बनाने का एक बार अवसर प्रदान करें हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं गरीब के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलूंगा विकास की रफ्तार बढ़ाऊंगा अशोक रावत सांसद ने कहा लाखों की संख्या में अशोक कुमार सांसद के संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे