लुधियाना 08 Sep : श्री राधा रानी फूल बंगला उत्सव कमेटी द्वारा 11 सितंबर श्री गोविंद गौधाम में श्री राधा अष्टमी उत्सव के लिए कमेटी की ओर से एक विशेष मीटिंग श्री गोविंद गौधाम के मेंबरों के साथ हुई।श्री राधा अष्टमी के उत्सव संबंधी वरिन्द्र गुप्ता राजू, प्रवीण अग्रवाल मुकीम,राज वर्मा, जगमोहन काला,शाम लाल कपूर,सतप्रकाश कुमार, राजीव कांसल,अभिषेक सिंगला,रमन गुप्ता,अशोक बांसल, राजकुमार वर्मा,संजय बांसल,रमन अग्रवाल, नंदी गुप्ता,बॉबी गुप्ता,संत सिंगला,गगन ओबराय, विश्वामित्र सिंगला,धमेन्द्र कपिला,संजीव सिंगला, चेतन चौधरी, संजय जैन,गिरीश गुप्ता,अशोक धवन, सुंदर दास धमीजा,अनूप सग्गड़,बसंत कुमार,मनोहर वर्मा,राजीव मलिक,सोनी वालिया ने बताया कि श्री गौधाम के मेंबरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे तैयारीयो को अंतिम रूप दिया गया। श्री राधा रानी जी के उत्सव में पंजाब भर से भक्तजन शामिल होगे।श्री गोविंद गौधाम में तैयारियो का अंतिम रूप है।पूरा धाम रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया।इसके साथ श्री अमृतवाणी का श्रवण करने और हरिनाम की रसधारा प्राप्त करने के लिए भक्तजन पहुंचेंगे। महा संकीर्तन मनोज बृजवासी मथुरा वाले महासंकीर्तन और महारास करेगे इसके साथ श्री रसिको का महाकुंभ लगेगा।इसके साथ चांदी की बांसुरी उसी भक्त की ड्रा द्वारा निकाली जाएगी जो उत्सव वाले दिन 108 बार राधा नाम लिखकर लायेगा।भक्तो में काफी उत्साह है।
श्री राधाअष्टमी उत्सव में श्री गोविंद गौधाम में भक्तो का लगेगा महाकुंभ :- अशोक धवन
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari