असीम घोष ने हरियाणा के राज्यपाल पद की शपथ ली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने शपथ दिलाई

चंडीगढ, 21जुलाई। प्रो. असीम घोष ने सोमवार को यहां हरियाणा के 19वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। चंडीगढ़ स्थित राजभवन में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने उन्हें शपथ दिलाई। घोष ने अंग्रेजी में शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया भी मौजूद रहे। घोष को बंडारू दत्तात्रेय की जगह राज्यपाल नियुक्त किया गया। 14 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उनके नाम की घोषणा की थी। घोष पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं। शपथ के बाद घोष ने कहा यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं पूरी ईमानदारी और लगन से हरियाणा के लोगों की सेवा करूंगा।

काबिलेजिक्र है कि घोष ने पश्चिम बंगाल में संघ और बीजेपी की जड़ें जमाने में अहम भूमिका निभाई। अभी वहां पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में रहकर घोष भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में मंत्री रहे तपन सिकंदर असीम को राजनीति में लाए थे। वाजपेयी ने ही घोष की निपुणता को देखते हुए पश्चिम बंगाल  भाजपा की कमान सौंपी थी। असिम घोष 1999 से लेकर 2002 तक पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने जून 2013 में हावड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर उप-चुनाव लड़ा था। यह सीट तृणमूल कांग्रेस की सांसद अंबिका बनर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी। हालांकि, असीम उप-चुनाव हार गए थे।

————

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित