watch-tv

लुधियाना : दंडी स्वामी रोड पर दिन ढलते ही फूड प्वाइंट के आगे लग जाता है भारी जाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डीएमसी समेत दूसरे अस्पतालों को जाने वाले मरीजों के वाहन भी फंसते हैं जाम के दौरान

लुधियाना 18 जुलाई। महानगर के सिविल लाइंस इलाके स्थित दंडी स्वामी रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या हल नहीं हो रही। लंबे समय से दिन ढलते ही यहां सड़कों पर खड़े वाहनों के चलते जाम लगता है।
जानकारी के मुताबिक दंडी स्वामी रोड पर चौक के पास कई बड़े फूड-इटिंग प्वाइंट हैं। जिन पर दिन ढलने के बाद सैकड़ों ग्राहकों की भीड़ जुटने लगती है। यहां पार्किंग की व्यवस्था ना होने की वजह से ग्राहक अपने वाहन सड़क पर ही लगाकर फूड प्वाइंट में चले जाते हैं। कई ग्राहक तो कारों में ही खाने-पीने बैठ जाते हैं। ऐसे में ट्रैफिक जाम हो जाता है।
गौरतलब है कि यहां से ही डीएमसी अस्पताल समेत आगे स्थित कई नर्सिंग होम्स की तरफ मरीजों के वाहन भी गुजरते हैं। ऐसे वाहन भी यहां जाम में फंस जाते हैं। कई बार वाहन चालकों का आपस में झगड़ा भी हो जाता है। बता दें कि इससे कुछ दूरी पर ही डीआईजी का निवास स्थान और पुलिस लाइन भी है। इस लेकर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय महासचिव सुनील मेहरा ने तीखा रोष जताया। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने महानगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को अतिक्रमणों को हटाने की मुहिम गंभीरता से चलवाई है। लिहाजा वह दंडी स्वामी रोड पर जाम की समस्या को भी हल जरुर कराएंगी।
—————-

Leave a Comment