घर से बाहर निकलते ही कुत्ते ने 6 वर्षीय बच्चे को नोंचा, 15 सेकेंड तक नोचता रहा, लोगों ने किया बचाव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 5 अप्रैल। जालंधर में एक आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खड़े 6 साल के बच्चे को बुरी तरह से नोच दिया। घटना में बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुत्ता बच्चे को बुरी तरह से नोचता हुआ नजर आ रहा है। आसपास के लोगों ने किसी तरह कुत्ते द्वारा किए गए हमले से बच्चे को बचाया और उसका इलाज करवाया। बच्चे के परिवार ने मामले में नगर निगम के अधिकारियों से मांग की है कि उनके मोहल्ले से आवारा कुत्तों को उठाया जाए, जिससे मोहल्ले में लोग सुरक्षित रह सकें। ये सारा घटनाक्रम वडाला चौक के पास स्थित टॉवर एनक्लेव का है। 6 साल का सार्थिक अपने घर से बाहर ही निकला था। इतने में कुत्ते ने उस पर अटैक कर दिया। करीब 15 सेकेंड तक कुत्ता बुरी तरह बच्चे को नोंचता रहा।

बच्चे के हाथ, बगल सहित अन्य हिस्सों पर काटा

बच्चे को बचाने के लिए जब तक कुछ लोग पहुंचते, तब तक कुत्ता बच्चे के हाथ, बगल और अन्य हिस्सों पर बुरी तरह से नोच चुका था। गनीमत रही कि बच्चे को आसपास के लोगों ने बचा लिया, वरना कुत्ता बच्चे को छोड़ नहीं रहा था। बच्चे के शरीर पर कई जगह पर गहरे घाव आए हैं। घटना के तुरंत बाद बच्चे को परिवार सिविल अस्पताल जालंधर लेकर पहुंचा और रैबिज का टीका लगवाया। सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी सामने आने के बाद शहर के लोगों में काफी रोष पाया गया। क्योंकि कुछ दिनों से कुत्तों के काटने के कई केस सामने आए हैं।

Leave a Comment