watch-tv

हरियाणा : मंत्री बनते ही विज ‘पुरानी-फॉर्म’ में लौटे, मीटिंग में देरी से पहुंचे अफसरों पर जमकर भड़के

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुस्से में मंत्री विज ने मीटिंग में समय पर पहुंचे सीनियर अफसरों को भी कमरे से बाहर भेजा

अंबाला 18 अक्टूबर। हरियाणा केबिनेट में मंत्री बनते ही अंबाला कैंट के विधायक अनिल विज ‘पुरानी-फॉर्म’ में दिखे। यहां रखी मीटिंग में कुछ बड़े अफसरों की गैर-मौजूदगी से विज बुरी तरह भड़क गए। नतीजतन उन्होंने पहले से मीटिंग में मौजूद अफसरों को भी बाहर जाने के लिए तक कह दिया।

यहां गौरतलब है कि मंत्री के आदेश पर अमल करने की मजबूरी के चलते मीटिंग में मौजूद एडीसी अपराजिता और एसडीएम सतिंदर सिवाच भी बाहर चले गए। दरअसल शपथ ग्रहण करते ही वीरवार अनिल विज शाम को अंबाला कैंट पहुंचे थे। वर्करों से मिलने के बाद वे अफसरों से मीटिंग करने के लिए पहुंचे। मगर मीटिंग में एडीसी और एसडीएम के अलावा कुछ ही अफसर पहुंचे थे। इस पर मंत्री विज ने गुस्से में कहा कि बाकी के अफसर कहां हैं ? उनका यह रूप देख अफसर एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे। सीनियर अफसरों ने कुछ दलीलें देने की कोशिश की, लेकिन विज संतुष्ट नहीं हुए और उन्हें भी बाहर जाने को कह दिया।

उनके बगल में बैठी एडीसी अपराजिता ने मंत्री विज को समझाने का प्रयास किया कि एसडीएम, डीसीपी और मैं खुद यहां हूं। सेक्रेटरी से सारे लोगों को मैसेज कराया है सर, कमेटी के अफसर भी यहां हैं। भड़के विज बोले कि कमेटी का क्या मतलब, जिले के अफसर यहां होने चाहिएं थे। कमेटी के लोगों से मैंने यहां सड़क बनवानी है ? मैं कोई पहली बार मंत्री बना हूं ?

विज की बातें सुन एडीसी ने कहा कि वो इस बात का ध्यान रखेंगी। फिर भी ​​​​विज ने सब अफसरों से मीटिंग हॉल छोड़ने को कहा तो एडीसी ने वहां से उठते हुए कहा कि सर, हम बाहर ही रुके हैं। विज ने इस तंज कसा कि हम मैनेज कर लेंगे। यहां काबिलेजिक्र है कि अपने पिछले कार्यकाल में भी मंत्री विज अफसरों से इसी अंदाज में जवाब-तलब करने की वजह से चर्चित हुए थे।

———-

 

 

 

Leave a Comment