कलाकार अपनी मांगों को लेकर मिलेंगे पंजाब CM को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 28 July: कलाकार मिलेंगे पंजाब के मुख्य मंत्री सी एम भगवंत मान से सभी कलाकारों की विशाल मीटिंग फ़वारा चौंक समाज सेव विजय दानव की अध्यक्षता में की गई.कलाकारों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई.श्री दुर्गा माता मंदिर से वरिंदर मित्तल ने मीटिंग की शुरुआत की.धार्मिक गायक कुमार संजीव ने बताया की समाज सेवक विजय दानव कई वर्षों से लुधियाना कलाकार सोसायटी की चेयरमैन है जब भी कलाकारों को मुश्किल आती है हर समय विजय दानव साथ चलते है.एक मांग पत्र सभी कलाकारों ने दिया हमारा सपना हर कलाकार का घर हो अपना इस के लिए विशेष मान सरकार से विजय दानव बहुत जल्द मीटिंग करने जा रहे है .महंत मुकेश सुनील शर्मा पंडित रवि शर्मा टिनका बाली विपन शर्मा कृष्ण जोशी कुमार शम्मी सोनू सागर राजेश रफी रुबीना नारा आराध्यश्री ममता श्रीवात्सव रिंकी रोहित मेहरा तन्नू सिंह बावा अरोरा अक्षय राज विशाल मोहित रांझा राजू सोनू मौजूद रहे धार्मिक गायक कुमार संजीव ने सबका स्वागत किया.