विधानसभा अध्यक्ष हरविन्दर कल्याण ने कोड कोशेंट स्कूल ऑफ टेक्नॉलॉजी के दस वर्ष पूरे होने पर ए डिकेड ऑफ इम्पैक्ट समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
चंडीगढ़, 21 जुलाई — विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा विधायक श्री हरविन्दर कल्याण ने कहा कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का है, इसके लिए आज से ही हमारे युवाओं में वो कौशल, मेहनत और सूझबूझ विकसित करने की जरूरत है जिससे वे भविष्य की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार हो पाएं।
विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण करनाल स्थित कोड कोशेंट स्कूल ऑफ टेक्नॉलॉजी के दस वर्ष पूरे होने पर ए डिकेड ऑफ इम्पैक्ट समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय सोनीपत की कुलपति प्रो. डॉ. सुदेश छीकरा व नगर निगम गुडग़ांव के अतिरिक्त आयुक्त यश जालुका विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। आयोजन में नीति-निर्माताओं, शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने भाग लिया।
हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत 2047 का लक्ष्य रखा है उसके लिए देश व प्रदेश के युवाओं के भविष्य की तैयारी भी बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समारोह इस बात का प्रमाण है कि मूल्य-आधारित और उद्देश्यपूर्ण नवाचार धरातल पर शुरू होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास जमीनी ऊर्जा और उद्यमशीलता की भावना का प्रतीक हैं, जो भारत को विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर करेंगे। श्री कल्याण ने कहा कि मेरा राजनीति में आने का सफर भी एक स्टार्टअप की तरह था। मेरा मकसद समाज से जुडक़र, समाज के लिए कुछ अलग, कुछ हटकर करने का था। यही भावना इस संस्थान के काम में भी दिखाई देती है। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति एवं वक्त उपस्थित थे।