सिटी ब्यूटीफुल के सैक्टर-10 में ग्रेनेड ब्लास्ट का मामला
लखविंदर जोगी
चंडीगढ़ 10 जनवरी। एनआईए द्वारा पांच लाख रुपये का इनामी यूएसए बेस्ड आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया उर्फ जोर के अरेस्ट वारंट जारी हो गए हैं। वह चंडीगढ़ के सैक्टर-10 की कोठी नंबर-575 में 10 सितंबर को हुए हैंड ग्रेनेड बम ब्लास्ट में हाथ रहा है।
गौरतलब है कि इस बम धमाके के कुछ घंटे बाद ही सोशल मीडिया में पोस्ट कर हैप्पी पासिया ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। हैप्पी पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंद्र रिंदा का साथी है। जांच टीम ने हैप्पी पासिया के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करवाने के लिए 4 जनवरी को चंडीगढ़ स्पेशल कोर्ट में आवेदन दायर किया था जिस पर वीरवार को सुनवाई दौरान अरेस्ट वारंट जारी कर दिए गए है। दरअसल, सेक्टर-10 कोठी नंबर-575 में 10 सितंबर की शाम को ऑटो में सवार दो युवकों ने हैंड ग्रेनेड फेंक कर बम ब्लास्ट किया था। इस अटैक में कोठी की सारी खिड़कियों व दरवाजों के शीशे चटक गए थे।
सेक्टर-3 थाने में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिस ऑटो से आरोपी आए थे, उसके चालक को पुलिस ने दो घंटे बाद ही उसके चालक कुलदीप को आईएसबीटी-43 से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने महज 72 घंटे में ही वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी रोहन व विशाल मसीह को गिरफ्तार कर लिया था! पूर्व एसएसपी को मारने के लिए करवाया गया था बम धमाका यह धमाका पूर्व एसपी गुरकीरत सिंह चहल को मारने के लिए करवाया गया था। घटना से करीब दो साल पहले तक वह इसी कोठी में किराए पर रहते थे। लेकिन घटना के समय वह इस कोठी में नहीं रहते थे।
————