watch-tv

रिद्धनाथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालक की अर्पिता ने जीता गोल्ड मैडल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राजेश सलूजा

हरियाणा/ हिसार 07 April  : गांव बालक में स्थित रिद्धनाथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की खिलाड़ी ने बिहार में आयोजित सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर विद्यालय, अपने प्रशिक्षकों व माता-पिता का मान सम्मान बढ़ाते हुए नाम रोशन किया है। फाइनल मुकाबला राजस्थान और हरियाणा की टीम के बीच हुआ जिसमें अर्पिता प्लेइंग टीम का हिस्सा रही और उसने हरियाणा को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई| यह बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी है जो छोटी सी उम्र में कबड्डी खेल में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना रही है| छोटी सी उम्र में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है । इसके प्रशिक्षक महावीर सिंह भ्यान, सुखबीर सिंह भ्यान, संदीप सिंह पूनियां व सतीश कुमार पूनिया बच्चों को पूरे दमखम के साथ आगे बढ़ाने का कार्य करवा रहे हैं| गांव सरसोद और खेदड़ के मध्य स्थापित सीएनएस अकैडमी के ये प्रशिक्षक एक दो साल में ही नए-नए कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं और कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल दिलवा चुके हैं और देश को बड़े-बड़े खिलाड़ी दे चुके हैं। रिद्धनाथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालक की खिलाड़ी अर्पिता जब बिहार से गोल्ड मैडल लेकर लोटी और जब वो अपने विद्यालय में पहुंची तो वहां पर इसके गुरुजनों , प्रशिक्षकों, माता-पिता और विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अर्पिता के सम्मान में अपनी आंखें बिछा दी। डायरेक्टर साधु राम रेड्डू ने गोल्ड मेडल विजेता अर्पिता और उसके माता-पिता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और आगे भी इसी तरह से नए नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भ्यान खाप के उपप्रधान बलवंत सिंह, महावीर सिंह फौजी व मैनेजर जगदीप रेडडू समेत गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|

Leave a Comment