कश्मीर के कुलगाम में लश्कर-आतंकी ढेर कर दिया सेना के जवानों ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोकल टेररिस्ट्स की लिस्ट में था, इसके पहले ढेर किए थे सेना ने पहलगाम हमले के तीन आतंकी

नई दिल्ली, 2 अगस्त। जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के अखल जंगल में सुरक्षाबलों ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी ढेर कर दिया। उसकी पहचान पुलवामा के हारिस नजीर डार के तौर पर हुई।

जानकारी के मुताबिक हारिस उन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में था, जिनके नाम सरकार ने पहलगाम हमले के बाद जारी किए थे। वह सी-कैटेगरी का आतंकी था, उससे एके-47 राइफल, मैगजीन और ग्रेनेड व गोला-बारूद बरामद हुआ। बताते हैं कि शनिवार को सर्च ऑपरेशन शुरू होने के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जंगल में कुल कितने आतंकी छिपे थे, यह नहीं पता चला। ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए इलाके में और सिक्योरिटी फोर्सेज को भेजा गया है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इस हफ्ते में यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले, 28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत, लिडवास के जंगलों में पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मारा था। 31 जुलाई को पुंछ में एलओसी के पास दो और आतंकी घुसपैठ के दौरान मारे गए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव के अगले दिन, 29 जुलाई को पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी थी।

———-

Leave a Comment

एफडी ने एनपीएस कर्मचारियों के लिए पारिवारिक या अमान्य पेंशन प्राप्त करने के लिए प्रमुख विकल्प खंड वापस ले लिया: हरपाल सिंह चीमा सभी एनपीएस कर्मचारी अब विकल्प का प्रयोग किए बिना अतिरिक्त राहत के पात्र हैं कर्मचारी की मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में परिवारों की कठिनाई को कम करने का निर्णय

एफडी ने एनपीएस कर्मचारियों के लिए पारिवारिक या अमान्य पेंशन प्राप्त करने के लिए प्रमुख विकल्प खंड वापस ले लिया: हरपाल सिंह चीमा सभी एनपीएस कर्मचारी अब विकल्प का प्रयोग किए बिना अतिरिक्त राहत के पात्र हैं कर्मचारी की मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में परिवारों की कठिनाई को कम करने का निर्णय