Listen to this article
लुधियाना, 7 सितंबर। यहां सतलुज दरिया के ससराली इलाके में धुस्सी बांध का कुछ हिस्सा बह गया था। लगातार दो दिन डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन बीमार होने के बावजूद मौके पर डटे रहे और रेत की बोरियां ढोईं। जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सेना-एनडीआरएफ के जवानों का हौंसला दोगुना हो गया था।
यहां गौरतलब है कि बांध के टूटे हिस्से के आगे अब फुलप्रूफ सिक्योरिटी लेयर बनाई गई है। भारतीय सेना, विभिन्न विभागों की टीमों और सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर रविवार को ससराली कॉलोनी में धुस्सी बांध को मज़बूत करने का काम किया। ससराली एरिया में लिंक रिटेनिंग वॉल पहले ही गिराकर 70 मीटर लंबी बनाई गई है। सभी बाल्टियों को रस्सियों से जोड़ा गया है, ताकि वे बह ना जाएं।
———–