watch-tv

आप नेता और एसएचओ में हुई बहसबाजी, पुलिस ने पकड़े पटाखे बेचने वाले, वीडियो वायरल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 14 अक्टूबर। अमृतसर जिले में अकाली दल से आप में गए तलबीर सिंह गिल की ओर से कल देर रात थाने में किए गए हंगामे की विडियो को जमकर वायरल किया जा रहा है। आप नेता ने एसएचओ पर सीधा इल्जाम लगाया था कि वह पैसे लेता है और ना देने पर मेहनत करने वाले इंसान को पकड़ कर ले आया। जबकि उसके इलाके में घर-घर चिट्टा बिक रहा है, उस पर कार्रवाई नहीं हो रही। तलबीर गिल आप जॉइन करने से पहले अकाली दल में बिक्रम सिंह मजीठिया के बेहद करीबी माने जाते थे। मामले में कल देर रात वाल्मीकि समाज भी आगे आया और एसएचओ के हक में प्रदर्शन किया।

बेकसूर लोगों पर दिया जा रहा पर्चा

आरोपियों को बेकसूर बताते हुए आप नेता तलबीर गिल ने पुलिस अफसरों से संपर्क साधने की कोशिश की। मगर पुलिस अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वह रात 11 बजे समर्थकों संग थाने में पहुंच गए। जहां जाते ही तलबीर गिल गुस्से में आ गए और एसएचओ के ना मिलने पर वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। तलबीर ने आरोप लगाया कि पूरे अन्नगढ़ इलाके में अवैध पटाखे बिक रहे हैं।

चिट्टा बेचने वालों पर नहीं कार्रवाई

मगर वहां पुलिस रेड नहीं करती, पुलिस 5-5 हजार ले रही है। एसएचओ खुद हर किसी से पैसे ले रहा है और चिट्टा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। वहीं गुज्जरपुरा में मेहनत करने वाले और फड़ी लगाने पर शख्स को उठा लाए, क्योंकि उसने एएसएचओ के गनमैन को पैसे नहीं दिए। उन्होंने कहा कि फड़ी लगाने वाले से 10 हजार रुपए मांगे गए थे।

सुलझने की बजाय बिगड़ा मामला

इसके बाद तलबीर गिल थाने के बाहर धरना लगाकर बैठ गए और कहा कि वह लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। इस बीच एसएचओ नीरज कुमार थाने पहुंचे। मगर मामला सुलझने की बजाय और बिगड़ गया।। एसएचओ ने उनके पास पुख्ता सबूत होने की बात कही। तलबीर गिल की ओर से धरना लगाए जाने के बाद मौके पर पहुंच एसएचओ ने उन्हें आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही। एसएचओ नीरज कुमार का कहना था कि आरोपी से भारी मात्रा के पटाखे बरामद हुए हैं। कानून के मुताबिक कार्रवाई की है। रुपए मांगने का आरोप गलत है। पॉलिटिकल लोगों का काम है, आरोप लगाना। मैंने उनके बीच में जाकर बोला है।

Leave a Comment