नामचीन आर्किटेक्ट और लुधियाना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक रहे हैं गोयल
अमृतसर, 5 अक्टूबर। नामचीन आर्किटेक्ट संजय गोयल यहां ‘डिज़ाइन अनफ़िल्टर्ड’ कार्यक्रम के में पैनलिस्ट बतौर शामिल हुए। वह लुधियाना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक भी रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक अन्य पैनलिस्टों में आर्किटेक्ट शुभम पोपली, सोनाली महाजन, हर्ष परमार शामिल रहे। जबकि सत्र का संचालन गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के हेड आर्किटेक्ट पंकज छाबड़ा ने किया। पैनल चर्चा का विषय रहा कि कैसे लग्ज़री रेज़िडेंसेज़ टिकाऊपन और प्रीमियम डिज़ाइन संवेदनाओं को एक साथ आत्मसात कर सकते हैं। आर्किटेक्ट गोयल ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में उन्होंने अपने व्यापक अनुभव को साझा किया।
गोयल ने विशेषकर आवासीय भवनों में टिकाऊपन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी नगरों में टिकाऊ विकास, ऊर्जा संरक्षण और हरियाली बढ़ाने से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम का उद्घाटन अमृतसर के अग्रणी आर्किटेक्ट व क्यूरेटर आर्किटेक्ट नरोत्तम सिंह ने व समापन क्यूरेटर आर्किटेक्ट प्रनीत बब्बर ने किया। मुख्य वक्ता आर्किटेक्ट मनोज जोशी ने अपनी फर्म की सस्टेनेबल आर्किटेक्चर की संक्षिप्त यात्रा साझा की। आर्किटेक्ट मोहिंदरजीत सिंह और डॉ. एसएस. बहल की खास मौजूदगी रही। इंडियन लग्ज़री एंड द यंग कलेक्टर्स’ सत्र में आर्किटेक्ट विशाल ककारिया, आर्किटेक्ट समृद्ध अनेजा और आर्किटेक्ट इमान भुल्लर ने अनुभव साझा किए। इस कॉन्क्लेव में पंजाब भर से सैकड़ों आर्किटेक्ट्स ने शिरकत की। इसका आयोजन कोमल झा और उनकी टीम ने किया।
————