राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर में बुनियादी ढांचे के विकास को स्वीकृति प्रदान की 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रघुनंदन पराशर जैतो

जैतो,16 मार्च :अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत-समृद्ध भारत’ के दृष्टिकोण की भावना को आगे बढ़ाते हुए ‘5जी और उससे आगे की तकनीकी तथा साइबर सिक्योरिटी लैब’ के विकास के लिए 21.01 करोड़ रुपए आवंटित करके जालंधर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्य में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान,जालंधर के लिए स्वीकृत की गईं येआधारभूत एवं ढांचागत सुविधाएं डिजिटल इंडिया की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ तालमेल बिठाने के उद्देश्य से उन्नत तकनीक की आवश्यकता पर जोर देती हैं और साथ ही किसी भी तरह की साइबर धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। दोनों उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) लगभग 4,000 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित हैं,जिसमें प्रत्येक अल्पसंख्यक समुदाय से 1,750 से 2,000 विद्यार्थियों को शामिल करने का लक्ष्य है, जो साइबर सुरक्षा की शिक्षा में विविधता एवं समान अवसर के प्रति वचनबद्धता पर जोर देता है।अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने समावेशी व समग्र डिजिटल बुनियादी ढांचे के महत्व को स्वीकार करते हुए डिजिटल भारत के विकास में सहायता के लिए अपनी तरह की इस अनूठी परियोजना को मंजूर किया है। यह पहल विकसित भारत के लिए विजन 2047 के प्रति अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वचनबद्धता को प्रदर्शित करती है।

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं