Apple के CEO टिम कुक ने iPhone 17 की बिक्री को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि इस नए मॉडल की सेल्स कंपनी की उम्मीदों से कहीं ज्यादा रही हैं। Apple के चौथे क्वार्टर (Q4 2025) के नतीजे जारी करते हुए टिम कुक ने कहा कि iPhone 17 और iPhone 17 Pro दोनों की डिमांड जबरदस्त रही है। कंपनी का कुल रेवेन्यू साल-दर-साल 8 प्रतिशत बढ़कर 102.47 बिलियन डॉलर पहुंच गया है, जो निवेशकों और बाजार दोनों के लिए सकारात्मक संकेत है।
iPhone Air की घटती डिमांड ने किया निराश
हालांकि, सभी मॉडल्स को लेकर स्थिति एक जैसी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone Air की मांग में गिरावट दर्ज की गई है। इसे देखते हुए कंपनी ने इस मॉडल को “एंड-ऑफ-साइकिल” फेज में डालने का निर्णय लिया है। वहीं, Apple ने iPhone 17 और iPhone 17 Pro के उत्पादन को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
कुक ने दिए संकेत, फ्लैगशिप मॉडल्स की डिमांड सबसे ज्यादा
जब टिम कुक से स्पेसिफिक मॉडल्स की बिक्री के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज किया। हालांकि, उनके बयान से यह संकेत मिला कि iPhone 17 सीरीज़ के फ्लैगशिप और बेस दोनों मॉडल्स की मांग बाजार में सबसे ज्यादा है।
iPhone 16 की मांग अब भी मजबूत
दिलचस्प बात यह है कि iPhone 17 के लॉन्च के बावजूद पिछले साल पेश किए गए iPhone 16 की डिमांड अब भी बनी हुई है। टिम कुक ने कहा कि “अगर हमारे पास और यूनिट्स होतीं, तो हम और ज्यादा बेच सकते थे।” मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि Apple ने iPhone 17 और 17 Pro के मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर में इजाफा किया है, जिससे आने वाले महीनों में कंपनी की बिक्री में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
 
								 
				 
											




