Listen to this article
नोएडा,, 7 सितम्बर। सुदर्शन परिवार और राष्ट्र निर्माण संगठन ने पंजाब में बाढ़ त्रासदी से जूझ रहे लोगों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। धर्म योद्धा डॉ. सुरेश चव्हाणके ने राहत सामग्री से भरे वाहनों को भगवा ध्वज दिखाकर नोएडा से रवाना किया।
यह राहत सामग्री और मेडिकल टीम पंजाब के सबसे प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर ना पीड़ितों के आंसू पोंछेगी और उन्हें जीवनदान देने का कार्य करेगी। डॉ. पवन आर्य के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक विशेष टीम राहत दल के साथ रवाना हुई है। यह टीम प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर पहले से कार्यरत सुदर्शन राहत दल से जुड़ जाएगी। जहां वो लगातार स्वास्थ्य सेवाएं व आवश्यक सामग्रियों का वितरण करेगी।