watch-tv

अनुराग ने छेड़ा नया सियासी-राग, भाग राहुल-भाग, बिट्‌टू को पुराना दोस्त बता जज्बाती-दांव भी खेला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाबी-अंदाज में केंद्रीय मंत्री अनुराग ने कांग्रेस के स्टार-कंपेनर राहुल गांधी पर कसे करारे तंज

लुधियाना 6 मई। बीजेपी, कांग्रेस, आप और शिअद ने जिस तरह लुधियाना लोकसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवार उतारे, यह हॉट-सीट बन चुकी है। इसके साथ ही यहां चारों प्रमुख दल के स्टार-कंपेनर भी लगातार आ रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा की ओर से केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार रात को यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हैबोवाल इलाके में मल्ली फार्म हाउस में हिमाचल परिवार संघ के समागम में शिरकत की। वहीं, साथ मौजूदा भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्‌टू के हक में मतदान की अपील हिमाचली समाज से करके गए।
इस दौरान यू बीजेपी के युवा तुर्क अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर तीखे तेवरों के साथ जोरदार हमले किए। उन्होंने पंजाबी-अंदाज में कांग्रेस के स्टार-कंपेनर राहुल गांधी पर चुटकी लेते कहा कि राहुल की हालत भाग राहुल भाग वाली हो गई है। आखिर वो कितना भागेंगे, मगर हारेंगे। आज कांग्रेस के यह हालात हो गए हैं कि राहुल गांधी को अपने लिए कोई सेफ सीट नहीं मिल रही। आज राहुल कभी अमेठी तो कभी रायबरेली सीट पर भाग रहे हैं।
हालांकि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के महंगाई बढ़ने वाले गंभीर सवाल को वह इतना कहकर सियासी-अंदाज में बखूबी टाल गए कि महंगाई सिर्फ कमलनाथ जी को लग रही है। साथ ही दावा किया कि डा. मनमोहन सिंह के पीएम रहते 10 साल तक महंगाई दुनियाभर में 10वें नंबर पर रही थी। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान महज 5 फीसदी महंगाई है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रताप बाजवा की बिट्‌टू को हराने के लिए लुधियाना में खुद मोर्चा संभालने की बात पर ठाकुर ने नपा-तुला कमेंट किया-उनका इतिहास उठाकर देखिए। मैं किसी पर निजी कमेंट नहीं करना चाहता हूं।
कांग्रेस से आए बिट्टू के सवालों पर वह बोले कि बिट्‌टू तो उनके पुराने दोस्त हैं। वह उनके लिए ही लुधियाना आए हैं।
कांग्रेस ने भूतपूर्व सीएम बेअंत सिंह के परिवार के बारे कभी कुछ अच्छा नहीं सोचा। आज बिट्टू का ऊंचा पद कांग्रेस में हो सकता था, कांग्रेस ने तो सिर्फ उन्हें इस्तेमाल किया। केंद्रीय मंत्री ने तीखा व्यंग्य कसा कि पंजाब में लोकसभा चुनाव सीएम भगवंत मान उसी तरह से जीतेंगे, जैसे वह संगरूर का उप चुनाव हारे थे। बीजेपी का पुराना दावा दोहराते वह बोले कि पंजाब के लिए पीएम मोदी के पास कई प्रोजेक्ट हैं, केन्द्र में भाजपा फिर सत्ता में आने के बाद ही पंजाब की तरक्की का सपना पूरा हो सकेगा। कांग्रेसियों के तमाम आरोपों पर अनुराग चुटीले अंदाज में बोले कि वे सब अध्ययन करना सीखें, वर्ना राहुल गांधी जैसे ही बन जाएंगे।
———

Leave a Comment