Listen to this article
28 सितम्बर- एएनटीएफ के एआईजी सोहन लाल सेठी ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी आकाशदीप सिंह और मनप्रीत सिंह उर्फ कालू निवासी गांव मंसूरदेवा जीरा हेरोइन की खेप पाकिस्तान से मंगवा कर आगे सप्लाई करते हैं। फिरोजपुर रेंज के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने चार किलो 25 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया है। पूछताछ में पता चला है कि उक्त आरोपी पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तानी तस्करों से ड्रोन के माध्यम हेरोइन की खेप मंगवा रहे हैं। उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। उसके घर में अलमारी में से चार किलो 25 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद हुई। उनकी टीम तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है।