दिनेश मौदगिल
लुधियाना 8 फ़रवरी : इंडियन आइडल अकादमी सीमिट्री रोड में अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गायन में रुचि रखने वाली घरेलू महिलाओं ने धमाल मचाया। यह आयोजन सोनिया रविनंदन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया । प्रतियोगिता सा, रे, गा, मा, चार टीमों में कराई गई ।जिसमें सा भाग टीम में अनीता और पूनम,
रे टीम से अवनिदर, समिता थापर, गा टीम से डा रेनू बेरी, शशि खुल्लर, मा टीम में हरिंदर धंजल, अल्का खन्ना आदि ने पार्टिसिपेट किया।प्रतियोगिता में सभी महिलाओं ने अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए समा बांधा। जिसमें सा ओर रा टीम को विजेता घोषित किया व गा टीम रनर अप रही।विजेताओं को सोनिया रविनंदन शर्मा व रविनंदन शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रविनंदन शर्मा ने कहा कि घरेलू महिलाओं के लिए ये एक अलग प्लेटफार्म था जिसमें बिना ब्रेक लिए सभी महिला प्रतिभागियों ने अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया।सोनिया शर्मा ने कहा कि गायकी के शौक़ीनो के लिए हम हमेशा उन्हे एक अच्छा प्लेटफार्म देने का प्रयास किया है जोकि आगे भी जारी रहेगा।