पंजाब सरकार की दहशतगर्दी के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी, आतंकी पिंदी यूएई से डिपोर्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा था परमिंदर पिंदी

चंडीगढ़, 28 सितंबर। पंजाब में पिछले कुछ समय से आतंकी संगठन फिर तेजी से सक्रिय हुए थे। सूबे की आम आदमी पार्टी की सरकार की हिदायत पर पंजाब पुलिस ने उन पर शिकंजा कसा। साथ ही विदेश में बैठकर यहां आतंकी कार्रवाई कराने वाले आरोपियों को डिपोर्ट कराने की मुहिम भी जारी है।

जानकारी के मुताबिक इसी कड़ी में विदेशी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा और हैप्पी पासिया के करीबी सहयोगी परमिंदर सिंह उर्फ ​​पिंदी को दबोच लिया गया। उसे केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर यूएई के अबू धाबी से लाया गया है। डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक पिंदी कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है।

डीजीपी ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि आरोपी पिंदी गुरदासपुर के बटाला में पैट्रोल बम हमले, हिंसक हमले और जबरन वसूली केस में शामिल था। बटाला पुलिस द्वारा मांगे रेड कॉर्नर नोटिस (पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में चार मेंबरी टीम यूएई गई और विदेश मंत्रालय व यूएई अधिकारियों के साथ समन्वय बनाया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर पुलिस टीम आरोपी को न्याय के कटघरे में लाने में सफल रही।

पुलिस के मुताबिक पिंदी कई वर्षों तक आपराधिक और आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहा। बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में उसकी गतिविधियां तेज़ होती गईं। उसकी पहचान पाकिस्तान बैठे आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया द्वारा समर्थित एक आतंकी फंडिंग मॉड्यूल के स्थानीय संचालक के रूप में हुई थी। पुलिस ने उसके पांच गुर्गों को भी गिरफ्तार किया था।

———–

 

Leave a Comment